16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरसावां गोलीकांड: शहीद दिवस पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि

खरसावां गोलीकांड के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खरसावां पहुंचेंगे. दोपहर करीब एक बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हेलीकॉप्टर से खरसावां हाईस्कूल मैदान स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे. वहां से खरसावां शहीद बेदी व केसरे मुंडा चौक पहुंचकर श्रद्धांजलि देंगे.

खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश: एक जनवरी 2024 को झारखंड के खरसावां में आयोजित शहीद दिवस (खरसावां गोलीकांड) पर खरसावां के शहीदों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री चंपई सोरेन, विधायक दशरथ गागराई समेत कई नेता श्रद्धांजलि देंगे. इसके मद्देनजर पिछले चार दिनों से डीसी-एसपी लगातार खरसावां का दौरा कर तैयारी का जायजा ले रहे हैं. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. करीब डेढ़ हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. उपायुक्त रविशंकर शुक्ला तथा पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने खरसावां शहीद पार्क पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने शहीद पार्क के शहीद स्थल, आवागम के लिए अलग-अलग गेट, शहीद पार्क एवं आस-पास में साफ-सफाई, जूता-चप्पल स्टैंड, पार्किंग, गेस्ट, चांदनी चौक पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. आपसी तालमेल स्थापित कर शांतिपूर्ण वातावरण में स्थानीय रीति-रिवाज से शहीद दिवस को संपन्न कराने का निर्देश दिया.

शहीदों श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचेंगे सीएम हेमंत सोरेन

खरसावां गोलीकांड के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खरसावां पहुंचेंगे. दोपहर करीब एक बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हेलीकॉप्टर से खरसावां हाईस्कूल मैदान स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे. इसके बाद वहां से खरसावां शहीद बेदी व केसरे मुंडा चौक पहुंचकर पारंपरिक रूप से तेल डालकर व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद शहीद पार्क के पास स्थित फॉरेस्ट ऑफिस ग्राउंड में श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करेंगे. दौरान मुख्य रूप से कल्याण व परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, समाज कल्याण मंत्री जोबा माझी, विधायक दशरथ गागराई, दीपक बिरुवा, निरल पूर्ति, सुखराम उरांव, सविता महतो आदि मौजूद रहेंगे. इस संबंध में विधायक दशरथ गागराई ने बताया कि शहीद दिवस की तैयारी पूरी कर ली गयी है. पूरे कोल्हान से पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक शहीद दिवस के दिन खरसावां पहुंचेंगे. इस वर्ष का शहीद दिवस ऐतिहासिक होगा.

Also Read: खरसावां गोलीकांड : 76 साल बाद भी अबूझ पहेली व आंखों में आंसू बरकरार

शहीद दिवस को लेकर जगह-जगह बनाए गए हैं तोरण द्वार

खरसावां शहीद दिवस को लेकर खरसावां शहीद पार्क की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर तोरण द्वार बनाए गए हैं. तोरण द्वारों को शहीदों के नाम पर रखा गया है. खरसावां के चांदनी चौक व आस पार के क्षेत्रो में भाजपा, झामुमो व जेबीकेएसएस की ओर से जगह-जगह पर तोरण द्वार व होडिंग लगायी गयी है. शहीद पार्क को भी साफ-सुथरा रखा गया है. प्रवेश व बाहर निकलने के लिए दो अलग-अलग द्वार बनाए गए हैं.

Also Read: झारखंड का एक ऐसा गांव, जिसका नाम बताने में ग्रामीणों को आती थी काफी शर्म, अब बेहिचक बताते हैं गांव का ये नाम

सुरक्षा पुख्ता, डेढ़ हजार पुलिसकर्मी तैनात

पहली जनवरी को खरसावां में आयोजित शहीद दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता किया गया है. बड़े पैमाने पर पुलिस बलों की तैनाती गयी है. सीसीटीवी से सभी सड़कों व शहीद पार्क की निगरानी की जा रही है. शहीद पार्क के साथ-साथ पार्क की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

Also Read: झारखंड में है एक ऐसा गांव, जिसका नाम बताने में ग्रामीणों को आती है काफी शर्म, सुनते ही हंस पड़ेंगे आप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें