24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : तेतुलमारी में अवैध डिपो से 200 टन से अधिक कोयला जब्त, प्राथमिकी दर्ज

विवार को जिला खनन टास्क फोर्स ने तेतुलमारी थाना अंतर्गत गंडुवा गांव में आठ लेन सड़क के किनारे स्थित अवैध कोल डिपो में छापेमारी की.

उपायुक्त वरुण रंजन के निर्देश पर कोयला, बालू सहित अन्य खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण तथा परिवहन के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए जिला खनन टास्क फोर्स लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. रविवार को जिला खनन टास्क फोर्स ने तेतुलमारी थाना अंतर्गत गंडुवा गांव में आठ लेन सड़क के किनारे स्थित अवैध कोल डिपो में छापेमारी की. जांच में बड़े पैमाने पर कोयला जब्त किया गया. अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक ने बताया कि जांच के क्रम में उक्त स्थल पर लगभग 200 टन से अधिक स्टॉक किया गया अवैध कोयला बरामद किया गया. बरामद कोयला जब्त कर बीसीसीएल कतरास एरिया-4 के सुपुर्द कर दिया गया है.

खान निरीक्षक की शिकायत पर केस दर्ज

खान निरीक्षक विनोद प्रमाणिक ने तेतुलमारी थाना में एमएमडीआर एक्ट 1957 की धारा 7/9/13 एवं द झारखंड मिनिरल्स प्रिवेंशन ऑफ इलिगल माइनिंग ट्रांसपोर्टेशन एंड स्टोरेज रूल्स, 2017 तथा आइपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत एफआइआर- 67/23 दर्ज करायी है. उक्त स्थल की जांच-पड़ताल कर यदि रैयती भूमि होगी, तो रैयत एवं इसमें सम्मिलित अन्य सभी लोगों पर कार्रवाई की बात कही गयी है. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि कोयला के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध छापेमारी अभियान जारी रहेगा. अभियान में खान निरीक्षक विनोद प्रमाणिक, सीआइएसएफ, तेतुलमारी थाना प्रभारी व पुलिस अधिकारी शामिल थे.

लगातार छापेमारी से कोयला तस्करों में हड़कंप

धनबाद में पिछले एक सप्ताह से लगातार चल रहे छापामारी अभियान से कोयला के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. 75 से अधिक ट्रक, हाइवा जब्त हो चुके हैं. साथ ही बड़े पैमाने पर कोयला भी जब्त हुआ है.

इधर, झरिया सीओ ने आठ टन अवैध कोयला लदा ट्रक पकड़ा

झरिया अंचल अधिकारी राम सुमन प्रसाद ने शनिवार की देर रात झरिया पुलिस के सहयोग से लिलोरी पथरा में छापेमारी कर ट्रक जेएच 10सीके 6685 पकड़ा, जिस पर आठ टन अवैध कोयला लोड था. जांच के दौरान चालक व खलासी फरार हो गये.

Also Read: नववर्ष के जश्न में डूबा धनबाद, शहर के क्लब और होटल में हुए रंगारंग कार्यक्रम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें