23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New Year में पटना को मिलेगी दो नई सड़कों की सौगात, जानें मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड का क्या है लेटेस्ट अपडेट..

मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड का निर्माण का काम जून तक पूरा होने की संभावना है. इसके बाद इस पर आवागमन शुरू होगा. इसी प्रकार नये कलेक्ट्रेट भवन जून तक बनकर तैयार हो जायेगा. इसी प्रकार जेपी गंगा पथ पर फेज तीन का काम भी इस वर्ष पूरा हो जायेगा.

नये साल में शहर में मीठापुर से महुली एलिवेटेड रोड व जेपी गंगापथ पर भद्रघाट से पटना घाट के बीच आवागमन की सुविधा बढ़ेगी. जेपी गंगापथ से कृष्णा घाट के पास कनेक्टिविटी के लिए हो रहे निर्माण का कार्य पूरा होने से अशोक राजपथ पहुंचना आसान होगा.

मार्च में चालू होगा भद्र घाट से पटना घाट

जेपी गंगापथ पर भद्रघाट से आगे पटना घाट तक मार्च में आवागमन चालू हो जायेगा. भद्र घाट से पटना घाट के बीच मात्र 600 मीटर में सुपर स्ट्रक्चर का काम बाकी है. भद्र घाट से आगे बचे हुए 12 स्पैन पर सुपर स्ट्रक्चर चढ़ाने का काम तेजी से हो रहा है. यह काम पूरा होने के बाद पटना घाट तक लोगों को आवागमन की सुविधा होगी. जेपी गंगापथ पर दीघा से पटना घाट के बीच 17 किमी की दूरी 20 से 25 मिनट में पूरी होगी.

मीठापुर से महुली एलिवेटेड रोड जून में होगा पूरा

मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड का निर्माण का काम जून तक पूरा होने की संभावना है. इसके बाद इस पर आवागमन शुरू होगा. भूपतिपुर के पास बन रह रैंप से मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड पर चढ़ने की सुविधा होगी. लगभग नौ किमी की दूरी 10 से 12 मिनट में पूरी होगी. स्पैन पर सुपर स्ट्रक्चर का काम तेजी से हो रहा है. 112 स्पैन तैयार किया गया है. एलिवेटेड रोड के नीचे सड़क को दुरुस्त किये जाने से लोगों को राहत मिली है. सिपारा से मीठापुर गोलंबर को जोड़ने के लिए पाइलिंग के लिए मिट्टी जांच का काम पूरा हो गया है. अब पाइलिंग की तैयारी है.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में ठंड का कहर जारी, जानें कैसा रहेगा जनवरी में आपके शहर का हाल
जेपी गंगापथ से कृष्णा घाट में मिलेगी कनेक्टिविटी

जेपी गंगा पथ से अशोक राजपथ पहुंचने के लिए कृष्णा घाट के पास बन रही कनेक्टिविटी का काम जून तक पूरा होगा. इससे अशोक राजपथ पर आवागमन की सहूलियत होगी. इससे पहले मार्च तक एक लेन को चालू करने की संभावना है. इसके लिए 22 स्पैन में नौ पर सुपर स्ट्रक्चर चढ़ाने का काम पूरा हो गया है. अशोक राजपथ में 11 पाइलिंग का काम हो गया है.

नये कलेक्ट्रेट भवन तैयार होगा

नये कलेक्ट्रेट भवन जून तक तैयार होगा. हालांकि, कलेक्ट्रेट भवन के मुख्य भवन मार्च तक पूरा हो जायेगा. मुख्य भवन के तैयार होने पर पहले डीएम कार्यालय वहां पर शिफ्ट होगा. मुख्य भवन का 90 फीसदी काम पूरा हो गया है. पांच मंजिले भवन को तैयार करने के साथ-साथ फिनिशिंग का काम भी हो रहा है. मुख्य भवन में 39 विभाग संचालित होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें