17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: जमशेदपुर में बड़ा सड़क हादसा, 6 की मौत, मातम में बदला नये साल का जश्न

नये साल 2024 के पहले दिन झारखंड के जमशेदपुर शहर में बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई. इस हादसे में 6 की मौत हो गई, जबकि दो की स्थिति गंभीर है. हादसा काफी भयावह था, लोगों ने आंखों देखा हाल बताया है.

जमशेदपुर, संजीव भारद्वाज : साल 2024 के पहले दिन जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्किट हाउस साइन मंदिर के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहां एक कार पहले पोल से और फिर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में घटनास्थल पर ही पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. तीन लोग कार में बुरी तरह फंसे थे. जिसे निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. बड़ी मुश्किल से तीनों को बाहर निकाला जा सका, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन एक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. फिलहाल दो लोगों का इलाज चल रहा है. दोनों की स्थिति गंभीर है.

Undefined
झारखंड: जमशेदपुर में बड़ा सड़क हादसा, 6 की मौत, मातम में बदला नये साल का जश्न 3

मातम में बदला नये साल का जश्न

जानकारी के अनुसार, कार में कुल 8 लोग सवार थे. घायल दोनों युवकों में एक का इलाज टीएमएच और दूसरे का इलाज स्टील सिटी नर्सिंग होम में किया जा रहा है. वहीं सभी 6 शवों को फिलहाल एमजीएम अस्पताल में रखा गया है. घटना सोमवार की सुबह करीब 7 बजे की है. घटना के बाद आदित्यपुर के बाबाकुटी के कई घरों में नये साल का जश्न मातम में बदल गया. इधर हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Undefined
झारखंड: जमशेदपुर में बड़ा सड़क हादसा, 6 की मौत, मातम में बदला नये साल का जश्न 4

लोगों ने बताया आंखों देखा हाल

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, सभी युवक आदित्यपुर के बाबा कुटी क्षेत्र के रहने वाले थे और एक कार से पिकनिक मनाने के लिए बिष्टुपुर से मरीन ड्राइव की ओर जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उनकी कार की स्पीड काफी ज्यादा थी. इसी दौरान डीसी आवास के पास कार अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे लगे लोहे के पोल से और फिर पेड़ से टकरा गई. सड़क हादसे की सूचना मिलने पर बिष्टुपुर और सोनारी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.

Also Read: रांची में सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार के पलटने से चार लोगों की मौत, सभी मृतक बरियातू बस्ती के थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें