21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: बसपा सुप्रीमो मायावती ने दी नए साल की बधाई, बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

बसपा सुप्रीमो मायावती ने नए साल की बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा और कांग्रेस की नीतियों पर जमकर निशाना साधा हैं. बसपा सुप्रीमो ने बेरोजगारी, गैर बराबरी, आर्थिक असमानता जैसे मुद्दे उठाते हुए इशारों-इशारों में मोदी सरकार भी हमला किया.

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने आज नए साल की बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) की नीतियों पर जमकर निशाना साधा हैं. बसपा सुप्रीमो ने बेरोजगारी, गैर बराबरी, आर्थिक असमानता जैसे मुद्दे उठाते हुए इशारों-इशारों में मोदी सरकार भी हमला किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि देश व दुनिया भर में रहने वाले भारतीय भाई-बहनों एवं उनके परिवार को नववर्ष सन् 2024 की दिली मुबारकबाद. यह साल आप सब के लिए आत्म-सम्मान के साथ सुख, शान्ति, सुरक्षा व सफलता लेकर आए इसकी शुभकामनाएं, ताकि आर्थिक असमानता व अन्य गैर-बराबरी आदि से मुक्त लोगों का जीवन ख़ुश-ख़ुशहाल बने. बसपा सुप्रीमो ने आगे लिखा कि इस नववर्ष से सरकार केवल ’रोज़गार की गारण्टी’ सुनिश्चित कर सच्ची देशभक्ति व राजधर्म का निर्वहन करे, क्योंकि बाकी सरकारी गारण्टियाँ संकीर्ण राष्ट्रवाद के छलावा की राजनीति ज्यादा साबित हुई है, जिस कारण लगभग 100 करोड़ लोगों का जीवन लगातार गरीब, पिछड़ा, मजलूम व मोहताज बना हुआ है.

Also Read: UP News: आगरा से ग्वालियर की दूरी अब एक घंटे में होगी पूरी, ताजनगरी को जल्द मिलेगी तीसरा एक्सप्रेसवे
बसपा सुप्रीमों ने बेरोजगारी और असमानता को लेकर कही यह बात

मायावती ने कहा कि देश में मामूली प्रति व्यक्ति आय अर्थात् लोगों की जेब में खर्च के लिए पैसे ही न हों तो ’विकास’ का ढिंढोरा लोगों के किस काम का? साथ ही, बेरोज़गारों की भारी फौज के साथ ’विकसित भारत’ कैसे संभव? देश की विशाल आबादी के हिसाब से रोजगार के अवसर की जरूरत, ऊँट के मुँह में ज़ीरा नहीं. उन्होंने आगे कहा कि कुल मिलाकर पहले कांग्रेस और अब भाजपा की लम्बी चली जातिवादी, अहंकारी व गै़र-समावेशी सरकार के दुष्प्रभाव से करोड़ों ग़रीबों का विकास प्रभावित. अतः अब इस संसदीय चुनाव वर्ष में जनहित व जनकल्याण को समर्पित बहुजनों के उम्मीदों की सर्वजन हितैषी सरकार बनाएं, लोगों से यही पुरज़ोर अपील.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें