सरकार के नए परिवहन एक्ट में चालकों के ऊपर दुर्घटना की सारी जवाबदेही होने को लेकर बगहा से दरभंगा तक सभी ट्रांसपोर्ट, बस, छोटे-बड़े वाहनों का परिचालन ठप रहा. वही कुछ छोटे वाहनों का परिचालन एका-दुका हो रहा था. हालांकि मंगलवार के दिन से ऑटो चालक भी हड़ताल में शामिल हो जाएंगे. ट्रांसपोर्ट व बस एसोसिएशन के आह्वान पर बड़े वाहन नहीं चलने से नये साल पर पिकनिक मनाने आने जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
इस नियम के खिलाफ हैं खलक
सरकार के नए परिवहन एक्ट के तहत अगर कहीं कोई दुर्घटना होती है तो उसकी सारी जवाबदेही चालक की होगी. जिसके तहत चालक को 10 वर्ष की सजा या 10 लाख रुपये का जुर्माना तय किया गया है. जिसको लेकर सभी चालक वाहन चलाने से मना कर दिया है. जिससे सभी बड़े वाहन खड़े हो गए हैं. कुछ चालकों ने बताया कि सरकार द्वारा दुर्घटना होने पर सारी जवाबदेही चालकों की तय की गयी है, जो सरासर गलत है.
तीन दिनों तक हड़ताल पर रहेंगे चालक
चालकों ने बताया कि अपने जीवन यापन करने के लिए चालक वाहन चलाते है. अब नए कानून के तहत चालकों को दुर्घटना के बाद 10 लाख का जुर्माना नहीं तो 10 वर्ष की सजा यह कहा का इंसाफ है. जिसके विरोध में पूरे देश के चालक हड़ताल पर चले गए हैं. चालकों ने बताया कि अखिल भारतीय चालक संघ के आह्वान पर तीन दिनों तक सभी चालक हड़ताल पर रहेंगे.
चालकों ने बताया अब गाड़ी चलाना मुमकिन नहीं
नाम न छापने के शर्त पर एक ट्रांसपोर्टर ने बताया कि चालकों द्वारा गाड़ी चलाने से मना कर दिया गया है. सरकार द्वारा परिवहन एक्ट के तहत दुर्घटना होने पर सारी जवाबदेही चालकों पर तय कर दी गयी है. इसके विरोध में चालकों द्वारा तीन दिनों तक गाड़ी चलाने से मना कर दिया गया है.
मंगलवार से छोटे वाहन चालक भी आयेंगे समर्थन में
सोमवार को तो सिर्फ बड़ी गाड़ियों का परिचालन नहीं हुआ. लेकिन मंगलवार से छोटे वाहनों का भी चालकों द्वारा नहीं चलाने का निर्णय लिया गया है. जिससे आने जाने वालों की परेशानी तो बढ़ेगी. वही सामानों की आवागमन नहीं होने से आमजनों पर महंगाई का बोझ बढ़ने का भी समस्या उत्पन्न हो गयी है. इस मौके पर बस का इंतजार करने वाले यात्रियों में रवि शंकर कुमार, शिव मन्नू प्रसाद, मंगल राय गौतम, शिक्षिका प्रतिभा कुमारी आदि शामिल रहे.