22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Monthly Makar Rashifal January 2024: जनवरी माह का मकर राशिफल, पड़ोसी के साथ मतभेद होगा

Monthly Makar Rashifal January 2024: मकर राशिवालों के लिए जनवरी माह का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार जनवरी माह का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें.

January 2024 Horoscope जनवरी माह का मकर राशिफल | जाने अपना दैनिक राशिफल जनवरी 2024 horoscope in hindi : मकर राशिवालों के लिए जनवरी माह का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार जनवरी माह का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें. जाने ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.

मकर राशि जनवरी 2024 का मासिक राशिफल

सभी लोग जानना चाहते है कि साल का पहला महीना जनवरी हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा ,मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नहीं समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं.

पारिवारिक जीवन

मकर राशि वाले को पारिवारिक जीवन बहुत बढ़िया रहेगा.पारिवारिक जीवन में कई तरह के खुशियां मिलेगा.परिवार के सदस्यों साथ रिश्ता मजबूत बनेगा,जनवरी माह में परिवारिक जीवन में उन्नति देगा आपके द्वारा किए गए प्रयास में सफलता मिलेगा.आप खुद अनुशासन में रहेंगे तथा परिवार में सभी सदस्यों को अनुशासन में रखेंगे.भाई बहन का सहयोग मिलेगा.मन आपका बहुत ही चंचल रहेगा आप अपने लक्ष्य तक पहुंचे जायेगे ,पिता का सहयोग भरपूर मिलेगा आप इस समय अपने मित्र पर ध्यान दीजिए अगर ध्यान नहीं दिए तो आप दोनों के रिश्ते में दूरी बन जायेगा .माह के अंतिम सप्ताह में आप अपने वाणी पर नियंत्रण रखें, पड़ोसी के साथ मतभेद होगा.

व्यापार तथा नौकरी

व्यापारी के लिए यह माह उत्तम रहने वाला है व्यापार में खूब लाभ मिलेगा इस माह जितना मेहनत करेगे उतना लाभ मिलेगा.माह के शुरुआत में आपके व्यापार रुकावट होगी. लेकिन फिर से ठीक हो जायेगा जो लोग नए -नए व्यापार में निवेश करना चाहते है उनके लिए उत्तम समय रहेगा साझे में व्यापार किए है इस माह अपने पार्टनर पर भरोसा नहीं करे.आपके व्यापार में कई तरह से नए समझौते बनेंगे , इस समझौता से आपको लाभ मिलेगा ,नौकरी को लेकर आप चिंतित होने की जरुरत नहीं है जो लोग नए नौकरी के तलाश में है आपको अच्छी ऑफर मिलेगा,जो लोग नौकरी के लिए विदेश जाना चाहते है वह सफल रहेंगे जो लोग पहले से नौकरी कर रहे है वह नौकरी से प्रसन्न रहगे.आपके कार्य क्षेत्र में सहकर्मी साथ देंगे ,साथ आपको नौकरी में अतिरिक्त भार मिल जायेगा, आप बहुत ही उर्जा के साथ काम करेगे समय ठीक चल रहा है उपयोग करे.

शिक्षा तथा करियर

विधार्थियों के लिए यह माह बहुत बढ़िया रहने वाला है आपका ध्यान पढाई में रहेगा ,आपका पढाई ठीक होने के कारण आपके माता पिता प्रसन्न रहेगे जो लोग कालेज में पढाई कर रहे है आपके सहपाठी पढाई में सहयोग करेगे,उच्य शिक्षा की पढाई कर रहे है जैसे इंजीनियरिग ,डॉक्टर , सॉफ्टवेयर आपके भाग्य में उन्नति होगा साथ आपका प्रदर्शन ठीक रहेगा . शिक्षक भी आपको मदद करेगे .जो लोग विदेश में पढाई करना चाहते है अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगे करियर में आपका मनोबल बढ़ा रहेगा,नौकरी में आपका पहचान बनेगा जो लोग सरकारी नौकरी कर रहे है उनको प्रमोशन का योग बन रहा है .जो लोग निजी क्षेत्र में कार्य कर रहे है नौकरी में प्रसन्नता बनी रहेगी .

प्रेम जीवन

प्रेम जीवन में बहुत ही अनुकूल रहने वाला है जिनका प्रेम सम्बन्ध लम्बे समय से चल रहा है वह शादी करने का निर्णय ले सकते है आप अपने प्रेमी के साथ खूब रोमांस करेगे.जिनके प्रेम सम्बन्ध में झगड़ा झंझट बना हुआ था वह दूर होगा .दाम्पत्य जीवन में बहुत सारे खुशियां प्रदान होगा.आप दोनों के बिच आपसी सम्बन्ध बहुत बढ़िया रहेगा ,पत्नी से आपको कुछ उपहार मिल सकता है .जो लोग नए प्रेम सम्बन्ध के लिए इंतजार कर रहे है उनके लिए यह माह उत्तम रहेगा, जो लोग लिविंग रिलेशन में उनके लिए उत्तम रहने वाला है .

स्वास्थ्य

इस माह आप अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दे शनि के कारण आपके स्वास्थ्य मिला -जुला रहेगा, आप अपना खान -पान नियंत्रण रखे .पेट सम्बंधित समस्या बनेगा.वाहन चलाते समय या ध्यान रखे अगर आपको ब्लडप्रेशर है या डायबिटीज है नींद भरपूर ले, बाहर का खाना नहीं खाय.मानसिक रूप से आप स्वास्थ्य रहेंगे.

लकी नंबर: 7

लकी कलर: स्लेटी

उपाय: शनिवार के दिन पीपल के पेड़ में जल दे तथा भगवान शनि का पूजन करे लाभ होगा . शुक्रवार को मंदिर में दही दान करे

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

9545290847/8080426594

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें