January 2024 Horoscope जनवरी माह का धनु राशिफल | जाने अपना दैनिक राशिफल जनवरी 2024 horoscope in hindi : धनु राशिवालों के लिए जनवरी माह का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार जनवरी माह का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें. जानें ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.
धनु राशि जनवरी 2024 का मासिक राशिफल
सभी लोग जानना चाहते है कि साल का पहला महीना जनवरी हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा , मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं.
पारिवारिक जीवन
धनु राशि वाले को यह माह मिला जुला रहेगा आपके दैनिक कार्य में भी रुकावट होगा.आपके बच्चे के स्वास्थ्य ठीक रहेगा.परिवार में कोई ठोस निर्णय ले सकते है .समाज में आपका मान सम्मान भरपूर मिलेगा.माह के दुसरे सप्ताह से आपके परिवार में आपका व्यक्तिव विकास होगा भाई बहन के साथ थोड़ी अनबन होगी.पड़ोसी के साथ अनबन होगा इस समय आप समझदारी के साथ कार्य करे ,15जनवरी के बाद अपने परिवार के सदस्यों के साथ सम्मान और विचारपूर्वक व्योहार करे, अगर ज्यादा विवाद बढ़ जाय तो रिश्तेदार तथा दोस्त के साथ मिलकर पारिवारिक विवाद को दूर करें .
व्यापार तथा नौकरी
व्यापार में आपको इस माह परेशानी होगी व्यापार में लेन -देन से बचे जो लोग साझे में व्यापार किए है आपको सतर्क रहने की जरुरत है व्यापार में कुछ समय तक असफलता मिलेगी .लेकिन जल्दबाजी नहीं करे धैर्य रखे .इस माह नया निवेश से बचे यह माह व्यापार में मुनाफा नहीं होगा इस माह व्यापार को लेकर कर्ज नहीं ले, किसी से पैसा का लेन -देन किए है उसको पैसा वापस करना पड़ेगा.नौकरी करने वाले को अपने कार्य क्षेत्र में मन नही लगेगा कार्य स्थल पर आपके दैनिक कार्य में मन नहीं लगेगा सहकर्मी आपके अनुकूल सहयोग नहीं करेगे .कार्य क्षेत्र में बड़ा निर्णय सोच -समझ कर ले आपका मन नए नौकरी के तलाश में रहेगा लेकिन आपको इस समय नौकरी में जल्दबाजी नहीं करे माह के अंत तक सब अनुकूल हो जायेगा.अधिकारी के साथ मिलकर कार्य करे .
शिक्षा तथा करियर
विधार्थियों को इस माह अपने पढाई को लेकर सचेत रहने की जरुरत है माह के दुसरे सप्ताह में शिक्षा के क्षेत्र बहुत बढ़िया रहेगा.आप इस समय बौधिक क्षेत्र बहुत मजबूत बनेगा प्राइमरी के छात्र अपने शिक्षा को लेकर तत्पर रहेंगे कालेज में पढाई करने वाले छात्र अपनी मानसिक अवधारणा को समझने को कोशिश करेगे अपने पाठ्यक्रम में ध्यान रखेगे जिनके कारण परीक्षणो में बेहतर परिणाम मिलेगा, प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है आपको इस माह बहुत बढ़िया परिणाम मिलेगा.करियर में जल्दबाजी करने की जरुरत नहीं है इस समय करियर को लेकर थोडा चिंतित रह सकते है क्योंकि आपके मन के अनुकूल काम नहीं होगा नौकरी पेशा करने वाले लोग चिंतित रह सकते है इस समय आप अपने को अनुशासन बना कर रखे. नौकरी में जल्दबाजी नहीं करे .जो लोग नए नौकरी के तलाश में है उनको थोडा इंतजार करना पड़ेगा .
प्रेम जीवन
प्रेम सम्बन्ध में मंगल ग्रह के अनुकूल नहीं रहने के कारण आपके प्रेम सम्बन्ध ठीक नहीं रहेगा ,आपके प्रेम जीवन में कई तरह गलतफहमी बन जाएगी, बेवजह के बात -विवाद बढ़ जायेगा .प्रेम सम्बन्ध में आप ज्यादा समय नहीं दे पाएंगे जिसे आपके पार्टनर का विश्वास आपके ऊपर कम हो जायेगा.यह माह आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा बर्ताव रखे तथा धैर्य के साथ कार्य करे जो लोग नए प्रेम सम्बन्ध की तलाश में है आपको अभी इंतजार करना पड़ेगा इस माह विवाह के लिए चर्चा चल सकती है.लेकिन किसी कारण से हो नहीं पायेगा .
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य को लेकर अनुकूल रहेगा आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा पहले से जो आपको बीमारी बना हुआ था सही से इलाज करे बीमारी दूर होगा. बेवजह के तनाव में नहीं रहे माह के मध्य में आपके स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा आपके पीठ में दर्द हो सकता है .इस माह आपको आलस से परेशानी होगा 15जनवरी के बाद आपको सर्दी -जुकाम से परेशानी होगी.लेकिन आपको ज्यादा चिंतित रहने की जरुरत नहीं है आप ठीक हो जायेगे .आप घर से बाहर निकलते समय ध्यान रखे मानसिक रूप से आप स्वास्थ्य रहेंगे.
लकी नंबर: 2
लकी कलर: केसरी
उपाय: प्रत्येक गुरुवार को केले के पेड़ में जल दे जल में मुनाका डालकर भगवान विष्णु का पूजन करें, प्रत्येक दिन गणेश जी का पूजन करे तथा गणेश जी के मंत्र का जाप करे .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847