12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Monthly Vrishabh Rashifal January 2024: जनवरी माह का वृषभ राशिफल, संतान के उन्नति में रुकावट आएगी

Monthly Vrishabh Rashifal January 2024: वृषभ राशिवालों के लिए जनवरी माह का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार जनवरी माह का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें...

January 2024 Horoscope जनवरी माह का वृषभ राशिफल | जाने अपना दैनिक राशिफल जनवरी 2024 horoscope in hindi : वृषभ राशिवालों के लिए जनवरी माह का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार जनवरी माह का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें…

वृष राशि जनवरी 2024 का मासिक राशिफल

सभी लोग जानना चाहते है कि साल का पहला महीना जनवरी हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा , मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं. जाने ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.

पारिवारिक जीवन

वृष राशि वाले को जनवरी माह में पारिवारिक जीवन में बहुत ही सुधार दिखाई देगा,लेकिन आपके पिता के साथ अनबन बनेगा परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत करते समय शब्द को मर्यादा में रखकर बात करें,संतान के उन्नति में रुकावट आएगी . परिवार में पैसे को लेकर तनाव बनेगा.खर्च बढ़ जायेगे 15 जनवरी के बाद आपके आपके परिवारिक जीवन अनुकूल रहेगा.आय ठीक रहेगा .गुप्त तरीके से भी आय बनेगा,लेकिन लेन देन करते समय सावधानी रखे.माह के अंत में पिता के स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा.पारिवारिक जमीन सम्बंधित विवाद बनेगा.परिवार में मांगलिक कार्यक्रम होगा मेहमान का आना -जाना लगा रहेगा.मित्र का सहयोग मिलेगा.

व्यापार तथा नौकरी

इस माह आपका व्यापार ठीक नहीं चलेगा लेकिन मुनाफा ठीक होगा.माह के शुरुआत में ज्यादा परेशानी होगी.साझे में नए व्यापार का विचार बन सकता है जिसे आपको लाभ मिलेगा.जो लोग खुद का उत्पादन करते है उनके लिए बढ़िया रहने वाला है इस माह निवेश से आपके व्यापार में उन्नति होगा.जो लोग अंतरराष्ट्रीय व्यापार कर रहे है अपना दस्तावेज को सावधानी से रखे ,नौकरी करने वाले को अपने कार्य स्थल पर विवाद हो सकता है आप अपनी रणनीति सोच ठीक रखे आप अपनी प्रतिभा और बुद्धिमता से नौकरी में अपना स्थान प्राप्त कर सकते है .15 जनवरी के बाद सहकर्मी का सहयोग मिलेगा जूनियर लोगो के साथ संभल कर बात -चित करे .

शिक्षा तथा करियर

विधार्थियो को इस माह मिलजुला रहने वाला है .माह पहले सप्ताह में आप शिक्षा के क्षेत्र में प्रदर्शन ठीक रहेगा.12 जनवरी के बाद आपके शिक्षा के क्षेत्र में रुकावट होगा इस समय आपको कठिन परिश्रम करना पड़ेगा.आपके सहपाठी आपको सहयोग नहीं करेगे.जो लोग उच्च शिक्षा के तैयारी कर रहे है उनको रुकावट होगा. लेकिन आप जिस प्रोजक्ट पर काम कर रहे है वह पुरा होगा जिसे मन आनंदित रहेगा.करियर में छोटी -मोटी संघर्ष के बावजूद करियर बढ़िया रहने वाला है लेकिन आपके अधिकारी आपके काम से असंतुष्ट रहेंगे जिसे आपका मनोबल गिरा रहेगा .किसी कार्य को लेकर विदेश यात्रा का योग बन रहा है.जो लोग रिसर्च के काम कर रहे है आपका करियर संतोषजनक रहेगा .

प्रेम जीवन

प्रेम जीवन के लिए यह माह बहुत ही अनुकूल रहने वाला है प्रेम सम्बन्ध मजबूत होगा.जो लोग लिविंग रिलेशन में रह रहे है वह परिणयसूत्र बंध जायेगे दाम्पत्य जीवन में पत्नी का सहयोग मिलेगा मंगल ठीक नहीं होने के कारण आपको परेशानी मिलेगा .जो लोग किसी से प्रेम करते है अपना प्यार का इजहार कर दे परिणाम बेहतर मिलेगा . प्रेम सम्बन्ध के बारे में अपने दोस्त को शेयर नहीं करे ,प्रेम सम्बन्ध में धोखा मिल सकता है .

स्वास्थ्य

इस माह शुक्र अनुकूल स्थिति में नहीं होने के कारण नींद की समस्या बनेगी,हड्डी तथा नस में समस्या बनेगा ,चोट तथा दुर्घटना का शिकार हो सकते है .जो लोग मधुमेह से पीड़ित है अपने खान -पान पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है माह में मध्य में बुखार हो सकता है .

लकी नंबर: 4

लकी कलर: आसमानी

उपाय: प्रत्येक दिन भगवान गणेश का पूजन करे तथा हरा दूर्वा भगवान गणेश को चढ़ाए लाभ मिलेगा . मंदिर में शुक्रवार चावल दान करे .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें