डेंजर जोन के रूप में चिह्नित कतरास के लकड़का नौ नंबर में सोमवार को जोरदार आवाज के साथ जमीन धंस गयी. वहां करीब 40 फीट चौड़ा व 15 फीट गहरा गोफ बन गया. गोफ में तीन घर जमींदोज हो गये. हजारों रुपये का घरेलू सामान उसमें समा गया. लोग बाल-बाल बचे. प्रभावितों ने बीसीसीएल प्रबंधन से मुआवजा व पुनर्वास की मांग की है. जमींदोज हुए घर के मालिक प्राइवेट शिक्षक राजेश भारती ने बताया कि अलसुबह जोरदार आवाज हुई, तो नींद टूटी. उसके बाद देखा कि घर का सामान गोफ में चला गया है. सामान के साथ नकदी 25 हजार रुपया भी समा गया है. नारायण भारती ने बताया कि उनकी एक दर्जन बकरियां अंदर समा गयीं. टीवी, चौकी व बर्तन भी अंदर चले गये गये. कैटरिंग का काम करने वाले राजेश साव का भी पूरा सामान गोफ में समा गया. दो अन्य पड़ोसी राजकुमार भारती व मो जाहिद के घर में दरार पड़ गयी है. दोनों अपने घरों से सामान बाहर निकाल कर दूसरी जगह शिफ्ट हो गये हैं. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि घर के आसपास अवैध खनन के कारण भू-धंसान हुई है. पहले भी शिकायत की गयी है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है. जहां घटना हुई है, वहां से ढाई सौ फीट की दूरी पर लकड़का बस्ती 2 नंबर है. ढाई माह पहले जोरदार बारिश के कारण वहां जहरीली गैस का रिसाव हुआ था. गोफ बन जाने से करीब आधा दर्जन मवेशी समा गये थे.
कतरास जीएम एमएस दूत जिस जगह घटना घटी है, वह जगह डेंजर जोन के रूप में चिह्नित है. तीन बार नोटिस दिया जा चुका है, बावजूद कोई भी जगह खाली करने को तैयार नहीं है. लोग नोटिस लेने को तैयार नहीं हैं. बीसीसीएल पुनर्वास कराने को तैयार है.
Also Read: धनबाद : तेतुलमारी में अवैध डिपो से 200 टन से अधिक कोयला जब्त, प्राथमिकी दर्ज