21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Udaipur Most Famous Lake: उदयपुर की सबसे फेमस झील कौन सी है?

Udaipur Most Famous Lake: उदयपुर अपनी सुंदरता, ऐतिहासिक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है. इस शहर को "लेक सिटी" के रूप में भी जाना जाता है. आइए जानते हैं पिछोला झील के बारे में विस्तार से.

Undefined
Udaipur most famous lake: उदयपुर की सबसे फेमस झील कौन सी है? 5

Udaipur Most Famous Lake: उदयपुर, राजस्थान में स्थित एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जो अपनी सुंदरता, ऐतिहासिक स्थलों और भव्य प्राचीन दर्शनीय पर्यटनों के लिए प्रसिद्ध है. इस शहर को “लेक सिटी” या ” वेनिस ऑफ द ईस्ट” के रूप में भी जाना जाता है. इस शहर का प्रमुख झील पिछोला है जिसके किनारे पर सिटी पैलेस स्थित है. आइए जानते हैं इस झील से जुड़ी कुछ बातें विस्तार से.

Undefined
Udaipur most famous lake: उदयपुर की सबसे फेमस झील कौन सी है? 6
उदयपुर की सबसे फेमस लेक कौन सी है?

उदयपुर की सबसे फेमस और प्रमुख झील “पिछोला झील” है. जो एक पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है. यह झील उदयपुर की सुंदरता को और बढ़ाती है. इस झील के किनारे पर स्थित “सिटी पैलेस” है. यहां दूर-दूर से पर्यटक सैर करने पहुंचते हैं.

Also Read: Mini Shimla In Bihar: बिहार के ‘Mini Shimla’ के आगे असली शिमला भी है फेल, जल्द बना लें घूमने का प्लान
Undefined
Udaipur most famous lake: उदयपुर की सबसे फेमस झील कौन सी है? 7
पिछोला झील कहां स्थित है?

बात हो रही है पिछोला की तो आपको बता दें कि यह लेक उदयपुर के पश्चिम में पिछोली गांव के निकट है. इसका निर्माण राणा लखा के काल में पीछू चिड़िमार बंजारे ने करवाया था. हालांकि महाराणा उदयसिंह द्वितीय ने इस शहर की खोज की थी और इसके बाद पिछोल झील का विस्तार कराया था.

Undefined
Udaipur most famous lake: उदयपुर की सबसे फेमस झील कौन सी है? 8
पिछोला झील का दूसरा नाम क्या है

आपको बताते चलें कि पिछोला झील को अमरकंट के नाम से भी जाना जाता है. यह उदयपुर की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी झीलों में से एक है. यहां पर सबसे अधिक विदेश से पर्यटक घूमने के लिए आते हैं.

Also Read: Kochi Best Places: कोच्चि में ये हैं घूमने की बेस्ट जगहें, जिनकी खूबसूरती देख हो जाएंगे दंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें