‘हिट एंड रन’ कानून में केंद्र सरकार द्वारा नये प्रावधानों को जोड़े जाने के विरोध में दूसरे दिन मंगलवार को ट्रक व बस चालकों की हड़ताल का झारखंड में व्यापक असर दिखा. रांची के खादगढ़ा, धुर्वा, रातू और आइटीआइ से राज्य के विभिन्न जिलों व दूसरे राज्यों के लिए जानेवाली बसों समेत राज्यभर में करीब 5000 बसों के पहिये थम गये. वहीं, ट्रकों को भी चालकों ने जहां-तहां खड़ा कर दिया. ऑटो चालकों ने भी समर्थन में कई जिलों में आवागमन बंद रखा. ‘झारखंड राज्य परिवहन मजदूर यूनियन’ के बैनर तले बस, ट्रक व टेंपो चालकों ने कोडरमा के झुमरी तिलैया में विरोध मार्च निकाला. लातेहार में एनएच-75 पर सिकनी कोलयरी के समीप मंगलवार को चालकों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए करीब दो घंटे तक सड़क जाम कर दी. रामगढ़ में नये बस स्टैंड के समक्ष, टायर मोड़, नयी सराय में तथा झंडा चौक पर वाहन चालकों ने सड़क जाम कर दी. हजारीबाग में मंगलवार दोपहर बस, ट्रक के ड्राइवरों ने ऑटो व टोटो के चालकों को भी हड़ताल में शामिल कर लिया. गढ़वा शहर से गुजरनेवाले एनएच-343 व एनएच-75 को भी वाहन चालकों ने दिन भर जाम रखा. जमशेदपुर के बहरागोड़ा में एनएच-18 और एनएच-49 पर बड़ासाती के पास सुबह 10:00 बजे से दिन के 11:00 बजे तक सड़क जाम रही.
-
राजधानी के खादगढ़ा, धुर्वा, रातू व आइटीआइ से राज्य के विभिन्न जिलों और दूसरे राज्यों के लिए जानेवाली करीब 5000 बसों के पहिये थमे
-
बुधवार तक जारी रही हड़ताल, तो पेट्रोल पंप, रसोई गैस और बाजार समिति में खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति पर और ज्यादा असर पड़ सकता है
धालभूगढ़ एनएच-18 पर भी दिन के 11:30 से दोपहर 1:30 बजे तक जाम रहा. टाटा-चाईबासा मार्ग पर कुजू पुल (एनएच-220) के पास सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक, टाटा-चाईबासा बाइपास मोड़ पर तड़के 4:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक और टाटा-रांची मुख्य मार्ग एनएच-33 पर फदलोगोड़ा चौक के पास छह घंटे जाम रहा. उधर, संताल परगना के छह जिलों- देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा और साहिबगंज में भी ट्रक, बस और ऑटो-टोटो का परिचालन प्रभावित रहा. खनन के ट्रांसपोर्टिंग से जुड़े वाहनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ. बोकारो में भी व्यावसायिक व मालवाहक वाहनों का परिचालन बंद रहा. वहीं, धनबाद में भी जगह-जगह चालकों ने वाहनों को खड़ा कर दिया.
Also Read: झारखंड के हिट एंड रन मामले में कांग्रेस नेता सौरव अग्रवाल को 8 साल की सजा, 1 लाख रुपये जुर्माना
जरूरी सामानों की आवक रुकी, हो सकता है संकट
मालवाहक वाहनों के नहीं चलने का असर मंगलवार को पेट्राेल पंप, रसोई गैस और बाजार समिति में आनेवाली खाद्य सामग्रियों पर भी दिखा. बुधवार तक चालकों के हड़ताल पर रहने की स्थिति में झारखंड में पेट्रोल पंप, रसोई गैस और बाजार समिति पर और ज्यादा असर पड़ेगा. यात्री वाहनों के नहीं चलने से वैसे यात्रियों को खासा परेशानी हुई, जिनके लिए सड़क मार्ग ही एक मात्र विकल्प था.
Also Read: बोकारो में सात माह में हिट एंड रन के 39 मामले दर्ज,12 लोगों को ही मिला है मुआवजा
आज रांची में ऑटो चालकों का एक गुट रहेगा हड़ताल पर
जिला ऑटो चालक यूनियन की बैठक मंगलवार को यूनियन के अध्यक्ष अर्जुन यादव की अध्यक्षता में हुई. रातू रोड न्यू मार्केट स्थित ऑटो स्टैंड में हुई इस बैठक में ‘हिट एंड रन’ कानून में किये जा रहे नये प्रावधानों की आलोचना की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि तीन जनवरी को सभी ऑटो चालक परिचालन बंद रखेंगे. शाम 4:00 बजे जाकिर हुसैन पार्क के समीप केंद्र सरकार का पुतला जलाया जायेगा. यदि सरकार इस काले कानून को वापस नहीं लेती है, तो आगे भी चालकों का आंदोलन जारी रहेगा. इधर, झारखंड प्रदेश ऑटो चालक महासंघ के अध्यक्ष दिनेश सोनी ने कहा कि कोई चालक स्वेच्छा से बंद करना चाहे, तो हमें दिक्कत नहीं है. लेकिन, महासंघ के किसी ऑटो को रोका जाता है, तो संबंधित यूनियन अथवा संघ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
Also Read: धनबाद ADJ मर्डर केस : हाइकोर्ट ने की कड़ी टिप्पणी, ये हिट एंड रन का केस नहीं, बल्कि ब्रूटल मर्डर है