23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में ईडी की रेड के बीच I.N.D.I.A. विधायकों की बैठक थोड़ी देर में, नये नेता के नाम पर लग सकती है मुहर

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कथित अवैध खनन मामले में ईडी की ओर से भेजे गए नोटिस के बाद सूबे की राजनीति में भूचाल आया हुआ है. सत्ताधारी दलों के विधायकों की बैठक थोड़ी देर में शुरू होगी.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कथित अवैध खनन मामले में ईडी की ओर से भेजे गए नोटिस के बाद सूबे की राजनीति में भूचाल आया हुआ है. सत्ताधारी दलों के विधायकों की बैठक थोड़ी देर में शुरू होगी. इसमें झारखंड के सत्ता पक्ष के विधायकों के नेता का चयन हो सकता है. मंगलवार से ही झारखंड में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है. गांडेय से झामुमो विधायक रहे डॉ सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद गठबंधन में हलचल बढ़ गयी. झामुमो ने बुधवार को सत्ताधारी गठबंधन के विधायकों की बैठक बुलायी है. राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि परिस्थिति बदली, तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के नाम पर सहमति बनायी जायेगी. हालांकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कल्पना सोरेन के गांडेय से चुनाव लड़ने की अटकलों को खारिज किया है. मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने पीटीआइ से बातचीत के दौरान कहा है कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है. मेरी पत्नी निकट भविष्य में चुनाव लड़ेंगीं, यह भाजपा की कोरी कल्पना है. उन्होंने कहा कि यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मैं सत्ता अपनी पत्नी को सौंप रहा हूं, यह भी एक गलत दुष्प्रचार भाजपा की ओर से किया जा रहा है. इसे मनगढंत तरीके से भाजपा ने तैयार किया है. भाजपा गलत नैरेटिव बना रही है.

विधायक दल की बैठक डॉ सरफराज अहमद के इस्तीफा और राज्य में राजनीतिक परिस्थिति पर चर्चा करने के लिए बुलायी गयी है. गठबंधन के सभी विधायकों को वस्तुस्थिति से अवगत कराया जायेगा. इसके साथ ही सरकार के काम पर भी चर्चा होगी. सरकार आपके द्वार और अन्य कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा करेंगे. आने वाले लोकसभा चुनाव को भी लेकर विधायकों के साथ विचार-विमर्श होगा.

विनोद पांडेय, केंद्रीय महासचिव

दिशोम गुरु शिबू सोरेन से मिले सीएम हेमंत सोरेन

इधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने पार्टी अध्यक्ष श्री सोरेन को वर्तमान हालात की जानकारी दी. सीएम ने डॉ सरफराज अहमद के इस्तीफे व भावी रणनीति पर उनसे चर्चा की. विधायक दल की बैठक से पूर्व यह मुलाकात अहम मानी जा रही है. इधर, राज्यपाल सीपी राधाकृष्ण मंगलवार शाम 7:35 बजे इंडिगो के विमान से चेन्नई रवाना हो गये. वह आठ जनवरी को रांची लौटेंगे. इडी के सातवें व आखिरी समन के बाद उत्पन्न हुई परिस्थितियों व कानूनी पहलुओं पर विचार के लिए महाधिवक्ता राजीव रंजन सीएम आवास पहुंचे. इसके बाद मुख्यमंत्री की ओर से एक पत्र इडी के दफ्तर भेजा गया.

  • सत्ताधारी गठबंधन के विधायकों की बैठक में नये नेतृत्व पर लग सकती है मुहर, राज्यपाल गये बाहर

  • विधायकों के साथ वर्तमान हालात पर होगी चर्चा, परिस्थिति अनुसार आगे बढ़ेगा झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन

  • दिशोम गुरु शिबू सोरेन से मिले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सीएम से मिले झारखंड के महाधिवक्ता

कुछ भी कहने से बच रहे झामुमो नेता

बुधवार को होनेवाली विधायकों की बैठक को लेकर झामुमो के नेता अधिकृत रूप से कुछ भी कहने से बच रहे हैं, लेकिन उनका इशारा है कि वर्तमान सरकार हर स्थिति से निबटने के लिए तैयार है. विधायक दल की बैठक में गठबंधन के दल साझा रणनीति बनायेंगे. परिस्थिति को देखते हुए आगे बढ़ेंगे. झारखंड सरकार को किसी भी तरह अस्थिर करने नहीं दिया जायेगा. इसके लिए नेतृत्व परिवर्तन तक की तैयारी हो रही है.

हेमंत पद छोड़ते हैं, तो आगे क्या?
पत्नी कल्पना सोरेन के चुनाव लड़ने में कोई कानूनी अड़चन, पेच फंसता है, तो अपने परिवार के किसी दूसरे सदस्य को सत्ता सौंप सकते हैं?

हम वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा करेंगे. राज्य में विरोधियों के द्वारा अस्थिरता का माहौल बनाया जा रहा है. गठबंधन के दल विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब देंगे. हम साझा रणनीति बनाने के लिए एक साथ बैठक रहे हैं. बैठक के बाद ही आगे किसी संभावना पर बात कर पायेंगे. फिलहाल कई तरह की अटकलें चल रही है. इस पर कुछ नहीं कहना है.

सुदिव्य सोनू, झामुमो विधायक

हेमंत पद छोड़ते हैं, तो आगे क्या

  • पत्नी कल्पना सोरेन के चुनाव लड़ने में कोई कानूनी अड़चन, पेच फंसता है, तो अपने परिवार के किसी दूसरे सदस्य को सत्ता सौंप सकते हैं?

  • पार्टी के किसी विश्वासी और वरिष्ठ नेता को सत्ता सौंप सकते हैं?

  • शिबू सोरेन को फिर से मुख्यमंत्री बनाने को लेकर भी अटकलें राजनीतिक गलियारे में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें