15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Today News Wrap: ज्ञानवापी केस में ASI की अर्जी पर वाराणसी कोर्ट में आज सुनवाई, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

Today News Wrap- कोर्ट से ASI ने ज्ञानवापी सर्वेक्षण रिपोर्ट को चार सप्ताह तक सार्वजनिक नहीं करने का आग्रह किया है. कांग्रेस की अहम बैठक दिल्ली में आज होने वाली है. देश-दुनिया की बड़ी खबरें पढ़ें यहां

चार जनवरी 2024 की बड़ी खबरें

  • -ज्ञानवापी केस में ASI की अर्जी पर वाराणसी कोर्ट में आज सुनवाई होगी. ASI की ओर से कोर्ट से मांग की है कि चार हफ्ते तक रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की जाए.

  • -भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर दो दिन के नेपाल दौरे पर काठमांडू जाने वाले हैं. हाईड्रो पावर, कनेक्टिविटी, डिजिटल पेमेंट्स और ट्रेड के क्षेत्र में साथ काम करने को लेकर यह दौरा होने वाला है.

  • -कांग्रेस के दिल्ली हेडक्वार्टर में पार्टी के वरिष्ठ नेता आज बैठक करने वाले हैं. इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति और 14 जनवरी से शुरू होने वाली भारत न्याय यात्रा की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी. कांग्रेस आज ‘भारत न्याय यात्रा’ का लोगो जारी कर सकती है.

  • -दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों की याचिका पर आज सुनवाई होनी है.

अवैध खनन के मामले में ED ने कोलकाता में सक्रियता बढ़ायी, चार हिरासत में, कुछ दस्तावेज व डिजिटल उपकरण जब्त

झारखंड में अवैध खनन के मामले में धन शोधन पक्ष की जांच में जुटे प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने कोलकाता में भी बुधवार की सुबह से सक्रियता बढ़ा दी. महानगर के दो ठिकानों पर इडी अधिकारियों ने छापेमारी की है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है. साथ ही केंद्रीय जांच एजेंसी ने कुछ दस्तावेज व डिजिटल उपकरण भी जब्त किये हैं. विस्तृत खबर

अयोध्या धाम से बेतिया का नाता है सदियों पुराना, आज भी विराजे हैं ‘हमारे राम’

अब जब लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर बना है और पूरा देश राममय हो चला है. चहुंओर उत्सव सा माहौल है, लेकिन यह जानकर आश्चर्य होगा कि अयोध्या धाम से बेतिया का न सिर्फ 400 वर्षों का पुराना नाता है, बल्कि यह पावन अवध नगरी अपने बेतिया से आज तक आध्यात्मिक रूप से जुड़ा है. इसका उदाहरण अयोध्या धाम के नया घाट के समीप बेतिया राज के भव्य और विशाल श्रीराम मंदिर के रूप में मौजूद है. विस्तृत खबर

झारखंड की राजनीति में उठ रहे सवालों पर सीएम हेमंत ने दिया जवाब, कहा- नहीं देंगे इस्तीफा, हम हर लड़ाई लड़ेंगे

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड की राजनीति में तैर रहे सवालों का जवाब अपने गठबंधन के विधायकों को दे दिया है. वर्तमान राजनीतिक हालात में मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने सत्ताधारी गठबंधन के विधायकों की बैठक बुधवार की शाम साढ़े चार बुलायी थी. इस बैठक में मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने विधायकों का साथ और भरोसा मांगा. वहीं लग रही अटकलों व विधायकों के संशय को दूर किया. मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने सत्ता पक्ष के विधायकों से कहा : मैं इस्तीफा नहीं दे रहा हूं. राज्य में कोई नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा. हेमंत सोरेन हैं और हेमंत ही रहेंगे. विधायकों ने इसका समर्थन किया. विस्तृत खबर

राम आएंगे…गाने वाली स्वाति मिश्रा के मुरीद हुए पीएम मोदी, स्कूल में गाते देख पिता ने दिया था संगीत पर जोर

बिहार के छपरा जिले की स्वाति मिश्रा ने अपने पसंद व दिलचस्पी को देखते हुए संगीत के क्षेत्र में झंडे गाड़े हैं. वह अपनी गायकी और प्रतिभा से देशभर में डंका बजा रही हैं. उन्होंने हाल ही में ‘राम आयेंगे…’ गाने को गाया है. जो कि हर जगह छाया हुआ है. बच्चे से लेकर बूढ़े तक इस गीत को गुनगुनाते रहते हैं.  विस्तृत खबर

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले CAA होगा लागू! जानें क्या है यह कानून, क्यों हो रहा विरोध

नागरिक संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि यह कानून लोकसभा चुनाव 2024 से पहले लागू कर दिया जाएगा. चुनाव से पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार इसे नोटिफाइड कर सकती है. खबर ये भी है कि सरकार ने सीएए से जुड़े नियमों को तैयार कर लिया है और इसे दो से तीन महीने में अधिसूचित कर लिया जाएगा.  संशोधित नागरिकता कानून की विस्तृत खबर

Aaj Ka Rashifal,4 जनवरी 2024: मेष, तुला, मकर समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, पढ़ें आज का राशिफल

आज तारीख है 4 जनवरी 2024 2023 दिन गुरूवार और आप अपना दैनिक राशिफल  जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं.

देखें आज का राशिफल विस्तृत खबर

Ram Mandir: श्री राम मंदिर में होंगे 24 पुजारी, दो एससी व एक ओबीसी का भी चयन, प्रशिक्षण जारी

 अयोध्या श्री राम मंदिर में 24 पुजारी होंगे. खासबात यह है कि इन पुजारियों में दो अनुसूचित जाति व एक अन्य पिछड़े वर्ग का है. इन पुजारियों को तीन महीने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके बाद इन्हें मंदिर में तैनात किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन पुजारियों को रामानंदी परंपरा के अनुसार प्रशिक्षण दिया जा रहा है. गुरुकुल में न तो इनके पास मोबाइल फोन है और न ही किसी बाहर के व्यक्ति से संपर्क की अनुमति है. विस्तृत खबर

Adani Group का Market Cap 15 लाख करोड़ के निकला पार, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से 16% तक चढ़े भाव

Adani Group Market Cap: भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी (Gautam Adani) के लिए साल 2023 सबसे मुश्किलों भरा रहा. हालांकि, साल 2024 उनके लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है. सुप्रीम कोर्ट ने आज अडानी-हिंडनबर्ग विवाद से जुड़े मामले में बड़ा फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सुनावई करते हुए सेबी के जांच को सही ठहराया है.  विस्तृत खबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें