हिट एंड रन के खिलाफ प्रस्तावित कानून के विरोध में बुधवार को बंद का शिक्षण संस्थानों पर असर दिखा. हालांकि मंगलवार को केंद्र सरकार के आश्वासन का प्रभाव भी देखने को मिला. आज कहीं भी सड़क जाम नहीं किया गया था. बुधवार को शहर के केवल तीन स्कूल डीएवी पब्लिक स्कूल कोयलानगर, कार्मेल और डि-नोबिली स्कूल ही खुले थे. लेकिन इनमें उपस्थिति काफी कम रही. काफी कम वैन बच्चों को लेकर स्कूल आये थे. वहीं बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय और इसके कॉलेजों, पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज, एसएसएलएनटी महिला काॅलेज, बीएसएस महिला कॉलेज में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति मात्र 10 से 15 प्रतिशत ही रही.
स्कूल वैन संचालन पर आपत्ति
धनबाद जिला स्कूल वैन संचालक एसोसिएशन ने बुधवार को बंद का आह्वान किया था. इसके बाद भी बुधवार को कुछ वैन संचालक बच्चों को लेकर स्कूल पहुंचे थे. इसका पता जैसे ही एसोसिएशन के पदाधिकारियों को चला, वे कार्मेल स्कूल पहुंचे और वैन चलाने पर आपत्ति जतायी. इसपर सभी वैन स्कूल के पास से हटा दिये गये.
गुरुवार को खुलेंगे स्कूल
धनबाद पब्लिक स्कूल केजी आश्रम ब्रांच को छोड़ गुरुवार से शहर के सभी स्कूल खुल जाएंगे. धनबाद पब्लिक स्कूल केजी आश्रम ब्रांच में गुरुवार को भी ऑनलाइन कक्षाएं होंगी. यहां शुक्रवार से नियमित कक्षाएं होंगी.
Also Read: धनबाद : पार्ट टाइम जॉब दिलाने के नाम पर महिला से पौने चार लाख की ठगी