15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईपीएल 2024 के दौरान चुनी जाएगी टी20 वर्ल्ड कप की टीम, फॉर्म और फिटनेस पर बीसीसीआई की रहेगी नजर

बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का चयन करने के लिए आईपीएल 2024 में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रखेगा. आईपीएल के दौरान ही टीम के चयन की उम्मीद है. कुछ खिलाड़ी अब भी चोट के कारण मैदान से बाहर हैं, उनकी वापसी की भी उम्मीद होगी.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का चयन आईपीएल 2024 के पहले महीने में करेगा. खिलाड़ियों के फॉर्म और फिटनेस पर बोर्ड की नजर होगी और इसी आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. यह देखना दिलचस्प होगा कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी टीम का हिस्सा बनते हैं या नहीं. आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने की संभावना है. कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि इस सीजन का फाइनल 26 मई को खेला जाएगा. वहीं, टी20 विश्व कप 4 जून से 30 जून तक वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में खेला जाना है.

टीम के चयन में जल्दबाजी नहीं

समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले भारत की आखिरी टी20 सीरीज जनवरी 2024 में है. अफगानिस्तान की टीम भारत का दौरा करने वाली है और यह सीरीज तीन मैचों की होगी. हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव सहित कई भारतीय खिलाड़ी चोट के कारण मैदान से बाहर हैं. यही वजह है कि खिलाड़ियों के चयन में जल्दबाजी नहीं की जा रही है.

Also Read: मुंबई रणजी टीम पहुंची पटना, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत, अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में होगा बिहार से मुकाबला

हार्दिक और सूर्यकुमार चोटिल

आईपीएल 2024 के पहले महीने में संभावित खिलाड़ियों की फॉर्म और फिटनेस देखने के बाद ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर फैसला लिया जाएगा. हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी चोट के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 सीरीज में चूकने वाले हैं. ज्यादातर खिलाड़ी जो इस समय दक्षिण अफ्रीका टेस्ट में शामिल हैं, उनके भी घरेलू सीरीज में हिस्सा लेने की संभावना नहीं है.

अफगानिस्तान सीरीज में होंगे 3 टी20 मैच

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या फिट नहीं हैं. अफगानिस्तान सीरीज से कुछ निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकेगा, ऐसे में सब कुछ आईपीएल के पहले महीने के आधार पर तय किया जाएगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा भी टी20 विश्व कप 2024 के लिए चुने जाने की दौड़ में हैं. टी20 आई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष दो खिलाड़ियों ने 2022 में टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार के बाद से टी20 आई नहीं खेला है.

Also Read: सूर्यकुमार यादव चोट के कारण फरवरी तक रहेंगे बाहर, टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका

पूरे साल टी20 आई नहीं खेले हैं रोहित और कोहली

टी20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसी संभावना है कि आईपीएल के दो महीनों के दौरान कम से कम 25 से 30 खिलाड़ियों को चुना जाएगा और उन पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. यह भी देखना दिलचस्प होगा कि कितने नये खिलाड़ियों की टीम में इंट्री होती है. कई अनकैप्ड खिलाड़ी आईपीएल में अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ने की कोशिश करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें