16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: रांची में कोयला व्यवसायी अभिषेक श्रीवास्तव को अपराधियों ने मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत

झारखंड के रांची जिले के रातू थाना क्षेत्र के पिर्रा में कोयला व्यवसायी अभिषेक श्रीवास्तव को अपराधियों ने गोली मार दी है. घायल अभिषेक को मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.

रातू (रांची), संजय कुमार: झारखंड के रांची जिले के रातू थाना क्षेत्र के पिर्रा में कोयला व्यवसायी अभिषेक श्रीवास्तव को अपराधियों ने गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल अभिषेक श्रीवास्तव को रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. गुरुवार को वारदात की सूचना जैसे ही रातू पुलिस को मिली, दल-बल के साथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गयी. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इधर, झारखंड के पूर्व सीएम व बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस वारदात पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि राजधानी रांची की लचर कानून व्यवस्था की फिर पोल खुल गई. धमकी के बाद भी पुलिस ने उनकी सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए.

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी

रांची में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. वे हमेशा कानून को ताक पर रखकर रांची पुलिस को चुनौती देते रहे हैं. एक बार फिर हथियार से लैस अपराधियों ने रांची में वारदात को अंजाम दिया है. गुरुवार को सफेद स्कॉर्पियो से पहुंचे अपराधियों ने कोयला कारोबारी अभिषेक श्रीवास्तव को गोली मार दी. बताया जा रहा है कि ये घटना रांची जिले के रातू थाना क्षेत्र के आस्थापुरम की है. स्कॉर्पियो से पहुंचे अपराधियों ने कोयला कारोबारी अभिषेक श्रीवास्तव को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल अभिषेक को इलाज के लिए रांची के मेडिका अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान कोयला कारोबारी की मौत हो गयी. आपको बता दें कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Also Read: झारखंड: हेमंत सोरेन सरकार व सीएम को ईडी द्वारा भेजे गए समन पर क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता?

गोली के 11 खोखे बरामद

वारदात की सूचना मिलने पर रातू थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों से पूरे मामले की जानकारी ली. घटनास्थल से पुलिस ने 9 एमएम के 11 गोली के खोखे बरामद किए हैं.

Also Read: झारखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, आसमान में छाए रहेंगे बादल, कोहरे से अभी नहीं मिलेगी राहत, ये है वेदर अपडेट

लचर कानून व्यवस्था की खुली पोल

रातू में अपराधियों द्वारा कोयला कारोबारी की गोली मारकर हत्या मामले में झारखंड के पूर्व सीएम व बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि राजधानी रांची की लचर कानून व्यवस्था की फिर पोल खुल गई. धमकी के बाद भी पुलिस ने उनकी सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें