Arvind Kejriwal Live: दिल्ली में सियासी हलचल तेज है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा समन भेज पूछताछ के लिए बुलाया गया. ईडी के द्वारा भेजे गए तीन समन पर वह पूछताछ के लिए नहीं गए और इस समन को गैर-कानूनी बताया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो जारी किया है. इसमें उन्होंने ईडी के द्वारा समन भेजने के मामले पर बात की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनपर झूठे आरोप लगाए जा रहे है. साथ ही उन्होंने कहा है कि बीजेपी का मकसद मुझे बदनाम करने की है. केजरीवाल ने कहा कि ये मुझे गिरफ्तार करना चाहते है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सच्चाई ये है कि किसी तरह का भ्रष्टाचार नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि सीबीआई ने बुलाया था मैं गया लेकिन इस बार इनके इरादे अलग है.
-
इनका मकसद जांच करना नहीं, मुझे चुनाव प्रचार से रोकने का है
-
बीजेपी का मकसद मुझे गिरफ्तार करने का है
-
सच्चाई ये है कि किसी तरह का भ्रष्टाचार नहीं हुआ है
-
ये नोटिस गैर-कानूनी है
-
ये मुझे बदनाम करना चाहते है
-
ED ने मुझे एक बात का भी जवाब नहीं दिया
-
कानूनी तरीके से समन भेजेंगे तो बात करेंगे
-
मेरा तन, मन , धन देश के लिए है
-
मैं अपने खून का कतरा-कतरा देश को देने के लिए तैयार हूं
-
मेरी सबसे बड़ी संपत्ति मेरी ईमानदारी
-
बीजेपी में जाने वालों का केस खत्म, जो नहीं गए वो जेल में है
-
दो साल में कई छापे पड़े, लेकिन एक रुपए भी नहीं मिला
पार्टी सूत्रों की मानें तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर छह जनवरी को गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे. साथ ही अरविंद केजरीवाल गुजरात में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं, अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान जेल में बंद आप नेता चैतर वसावा से मुलाकात की संभावना है. ऐसे में अगर ईडी उन्हें अगला समन भेजती है तो देखना होगा कि वह पूछताछ में शामिल होते है या नहीं?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा एजेंसी के सामने पेश होने से इनकार करने के संबंध में भेजे गए जवाब के बाद ऐसा माना जा रहा है कि ईडी समीक्षा कर रहा है और कथित आबकारी नीति मामले की जांच में शामिल होने के लिए उन्हें चौथा समन जारी कर सकता है. ईडी की ओर जारी समन पर बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उसके सामने पेश होने से इनकार कर दिया था और यह भी कहा था कि एजेंसी का दृष्टिकोण कानून, समानता या न्याय की कसौटी पर खरा नहीं उतर सकता है और ईडी की यह ‘जिद’ ‘जज, जूरी और जल्लाद’ की भूमिका निभाने के समान है.
Also Read: आज गिरफ्तार होंगे अरविंद केजरीवाल? दिल्ली के सीएम की सोसायटी के मुख्य द्वार पर सुरक्षा बढ़ाई गई
साथ ही गुरुवार सुबह से खबरें यह भी आ रही थी कि अरविंद केजरीवाल के यहां शायद ईडी के अधिकारी धमक सकते है और छापेमारी कर सकते है. आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने दावा किया कि ईडी दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर छापा मारने और उन्हें गिरफ्तार करने की तैयारी कर रहा है, इसलिए उनके आवास की ओर जाने वाली सड़कों को अवरुद्ध कर दिया गया है और सभी द्वारों पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिये गये हैं. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने कहा कि पार्टी के नेताओं के केजरीवाल के आवास पर छापा मारे जाने और गिरफ्तार किये जाने के दावे के बाद बुधवार से ही मीडियाकर्मी मुख्यमंत्री आवास पर पहुंच गये हैं, ऐसे में उन्हें संभालने के लिए मुख्यमंत्री आवास के आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.