18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएमसीएच में ड्यूटी से गायब मिले पांच रेडियोलॉजिस्ट, अस्पताल के अधीक्षक ने गायब डॉक्टरों का वेतन रोका

अस्पताल के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने गुरुवार को रेडियोलॉजी विभाग का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पांच डॉक्टर गायब मिले. गायब डॉक्टरों के वेतन पर रोक लगा दी गयी है और कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है.

पटना. पीएमसीएच के रेडियोलॉजी विभाग में मरीजों की लंबी लाइन लगी थी, इसके बावजूद उन्हें जांच और रिपोर्ट देने वाले वाले रेडियोलॉजिस्ट ड्यूटी से गायब थे. यह समस्या पिछले कई दिनों से लगातार देखने को मिल रही थी. इसको लेकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने गुरुवार को रेडियोलॉजी विभाग का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पांच डॉक्टर गायब मिले. गायब डॉक्टरों के वेतन पर रोक लगा दी गयी है और कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है. इन डॉक्टरों में सीनियर रेजीडेंट डॉ संतोष कुमार प्रसाद, डॉ मीनाक्षी रंजन, डॉ प्रियंका राज, डॉ प्रदीप कुमार और डॉ अल्पना पाठक शामिल हैं.

डेढ़ घंटे तक नहीं पहुंचे थे डॉक्टर

नियमानुसार ओपीडी जांच सेंटर में सुबह नौ बजे डॉक्टरों को पहुंच जाना है. लेकिन पांचों डॉक्टर एक से डेढ़ घंटे देरी से ओपीडी पहुंचे. कुछ डॉक्टर तो आये तक नहीं. खास बात तो यह है कि निरीक्षण के दौरान जब गायब डॉक्टरों से नहीं आने का कारण पूछा गया, तो वे तरह-तरह के बहाना बनाने लगे. कुछ डॉक्टर खुद को बीमार, तो कुछ जाम में फंसने आदि बहाना बना रहे थे.

क्या कहते हैं अधीक्षक

अस्पताल के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने बताया कि जांच में पता चला है कि सैकड़ों मरीजों की इंज्यूरी रिपोर्ट भी समय पर नहीं दी जा रही है, जिससे मरीजों को कोर्ट व पुलिस में कागजात जमा करने में दिक्कतें हो रही हैं. साथ ही समय पर मरीजों की अल्ट्रासाउंड व एक्सरे जांच भी नहीं हो रही है. मरीजों को परेशानी को देखते हुए औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान गायब पांचों डॉक्टरों के वेतन पर रोक लगा दी गयी है. यह निरीक्षण दूसरे भी विभागों में जारी रहेगा.

Also Read: स्टाइपेंड नहीं मिलने से नाराज पीएमसीएच में इंटर्न छात्रों ने किया हंगामा, ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर कराया बंद

एक साल का हुआ पीएमसीएच का कैथ लैब

इधर, पीएमसीएच में लगे कैथलैब गुरुवार को एक साल हो गया. एक साल पूरा होने पर अस्पताल प्रशासन की ओर से केक काटते हुए रिपोर्ट कार्ड जारी किया गया. अस्पताल के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने बताया कि बीते एक साल के अंदर यहां 200 मरीजों का एंजीयोग्राफी, 10 एंजीयोप्लास्टी और 12 मरीजों का परमानेंट पेशमेकर लगाया जा चुका है.

कैथ लैब में मरीजों का नि:शुल्क इलाज

डॉ ठाकुर ने कहा कि कैथ लैब में मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया जाता है. जबकि यही जांच बाहर कराने पर मरीजों को आर्थिक परेशानी उठानी पड़ती थी. आने वाले दिनों में कैथ लैब में कई अन्य आधुनिक सुविधाएं भी शुरू की जायेंगी, जिसकी योजना बनायी गयी है. इस मौके पर पीएमसीएच हृदय रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ बीके सिंह, डॉ अशोक कुमार समेत हृदय रोग विभाग के सभी सीनियर व जूनियर डॉक्टर उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें