9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकुड़ : सड़क पार कर रही बच्ची पर पलटा ऑटो, दबने से मौत

मुफस्सिल थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि अंजना गांव निवासी अजाबुल आजिम की बच्ची सड़क पार कर चांचकी स्कूल की ओर जा रही थी. इस दौरान घटना घटी है, जिससे बच्ची की मौत हो गयी है.

पाकुड़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांचकी गांव के पास ऑटो की चपेट में आने एक बच्ची की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार आंजना गांव निवासी अजाबुल आजिम की साढ़े तीन वर्षीय बच्ची आयराना खातून सड़क पार कर रही थी. गांव के अंदर सड़क पर ऑटो पार हो रहा था. इसी क्रम में अचानक चांचकी स्कूल के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें बच्ची दब गयी और उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद ऑटो छोड़ चालक फरार हो गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं ऑटो को जब्त कर लिया है. मुफस्सिल थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि अंजना गांव निवासी अजाबुल आजिम की बच्ची सड़क पार कर चांचकी स्कूल की ओर जा रही थी. इस दौरान घटना घटी है, जिससे बच्ची की मौत हो गयी है. चालक फरार है. ऑटो को जब्त किया गया है. चालक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

सीओ ने बिना चालान के चिप्स लदा ट्रैक्टर किया जब्त

अंचलाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने सीआई राजेश साह के साथ मिलकर गुरुवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान अंचल के देवपुर गांव के समीप एक चिप्स लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है. वही सीओ संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि खनन के अवैध परिवहन पर रोक लगाने के लिए लगातार माइनिंग चालान की जांच की जा रही है. इसी क्रम में एक चिप्स लदा बिना चालान का ट्रैक्टर को जब्त कर महेशपुर थाने को सुपुर्द कर दिया गया है. बताया कि जब्त ट्रैक्टर की सूचना खनन पदाधिकारी को दे दी गई है. उनके निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: पाकुड़ डीसी ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें