अमेरिका के कैलिफोर्निया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यहां फिर एक मंदिर में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है. खबरों की मानें तो कैलिफर्निया के हेवर्ड में एक हिंदू मंदिर को खालिस्तानी समर्थकों ने निशाना बनाया है. खालिस्तानी समर्थकों ने विजय के शेरावाली मंदिर के बाहर भारत विरोधी नारे लिखे. आपको बता दें कि खालिस्तानियों की यह हरकत कैलिफोर्निया में ही स्वामीनारायण मंदिर में हुई तोड़फोड़ की घटना के दो सप्ताह बाद हुई है जिसकी भारत में निंदा की जा रही है. कुछ दिन पहले उसी क्षेत्र में शिव दुर्गा मंदिर में चोरी भी हुई थी.
हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (HAF) की ओर से मंदिर में हुई तोड़फोड़ के बारे में जानकारी दी गई है. HAF ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि वे मंदिर के नेताओं के साथ-साथ अल्मेडा पुलिस विभाग के साथ-साथ न्याय विभाग के नागरिक अधिकार प्रभाग के संपर्क में हैं. आज जो शेरावाली मंदिर के बाहर हमले किये गये उसकी तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में मंदिर की दीवार पर भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नफरत भरे नारे लिखे दिख रहे हैं.
खालिस्तानी समर्थक नारों के साथ एक हिंदू मंदिर को क्षतिग्रस्त कर दिया
यहां चर्चा कर दें कि पिछले साल 23 दिसंबर को कैलिफोर्निया के नेवार्क शहर में खालिस्तानी समर्थकों ने स्लोगन लिखने के साथ एक हिंदू मंदिर को क्षतिग्रस्त कर दिया था. तस्वीरें हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन द्वारा एक्स पर साझा की गईं थीं, जिनमें स्वामीनारायण मंदिर वासना संस्था की दीवारों पर नारे लिखे हुए नजर आए थे.
Also Read: ‘खालिस्तानी जितना चाह ले, नहीं बिगड़ेंगे भारत-अमेरिका के संबंध’- पीएम मोदीविदेश मंत्री एस जयशंकर ने क्या कहा
पिछली बार जब मंदिर पर हमला किया गया था तो, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने घटना का जिक्र किया था और दोहराया था कि चरमपंथियों और अलगाववादियों को जगह नहीं दी जानी चाहिए. जयशंकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मुझे घटना के बारे में जानकारी मिली है. चरमपंथियों और अलगाववादियों को जगह नहीं दी जानी चाहिए. वहां हमारे वाणिज्य दूतावास ने सरकार और पुलिस से शिकायत की और जांच चल रही है.