23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : गंगासागर मेले का असर, बाबा मंदिर में उमड़ रहे श्रद्धालु

हर दिन करीब 100 बस आ रही है, जो शिवगंगा, भुरभुरा मोड़, लक्ष्मीपुर चौक समेत अन्य जगहों पर लगाये जा रहे हैं. गुरुवार को राज्यसभा सांसद खीरो महतो बाबा मंदिर पहुंचे, जिन्हें पुरोहितों ने विधिवत पूजा अर्चना करायी.

देवघर : मकर संक्रांति को लेकर बाबा मंदिर में अभी से गंगासागर मेला का असर दिखना प्रारंभ हो गया है. इसे लेकर बाबा मंदिर में रोजाना श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए पहुंच रहे हैं. बाबा बैद्यनाथ की पूजा के बाद श्रद्धालु गंगासागर लौट रहे हैं. यूपी, एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों से श्रद्धालुओं का आना जारी है. गंगासागर मेला जाने के दौरान श्रद्धालु बाबा का दर्शन पूजन करने के बाद सभी गंगासागर में मकर संक्रांति के अवसर पर स्नान कर वापस अपने घर लौटेंगे. जो श्रद्धालु जाने के क्रम में बाबाधाम नहीं आ पाये हैं, वह मकर संक्रांति के बाद लौटने के क्रम में बाबाधाम होते हुए घर लौटते हैं. इसे लेकर हर दिन आश्रमों और धर्मशालाओं में कमरे की बुकिंग करा रहे हैं. हर दिन करीब 100 बस आ रही है, जो शिवगंगा, भुरभुरा मोड़, लक्ष्मीपुर चौक समेत अन्य जगहों पर लगाये जा रहे हैं. गुरुवार को राज्यसभा सांसद खीरो महतो बाबा मंदिर पहुंचे, जिन्हें पुरोहितों ने विधिवत पूजा अर्चना करायी.

ग्राम प्रधान संघ की मासिक बैठक संपन्न

देवघर के देवीपुर प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को प्रधान संघ की मासिक बैठक अध्यक्ष वरुण राय की अध्यक्षता में की हुई. बैठक में अंचल क्षेत्र में गोचर जमीन, जंगल- झाड़ी, प्रधानी जोत, गैर मजरुआ प्रकृति की जमीन पर होने वाले अतिक्रमण पर रोक लगाने को लेकर चर्चा की गयी. वहीं प्रधानी गांवों में अतिक्रमण की गयी सरकारी जमीन का सीमांकन कराने की मांग ग्राम प्रधानों ने की. प्रधानी गांवों में कोई भी सरकारी कार्य किया जाना है तो उसमें ग्राम प्रधानों से सहमति लेने का प्रस्ताव पर चर्चा कर इसकी मांग रखी गयी. वहीं राजस्व वसूली में जो भी समस्या है उसे जनवरी 2024 तक उसका निराकरण करने की बात कही. बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि 15 मार्च 2024 तक राजस्व वसूली का पैसा ग्राम प्रधानों द्वारा जमा कर देना है. वहीं सम्मानित राशि का भुगतान प्रत्येक माह के अंत तक किया जायेगा. मौके पर अंचल प्रधान सहायक मनोज देव, प्रधान जयकांत बिहारी, गोपाल झा, विनोद यादव, नंदकिशोर चौहान, ईश्वरलाल मंडल, किशोरी प्रसाद वर्णवाल, वासुदेव यादव, संजय मंडल आदि मौजूद थे.

Also Read: देवघर : सदर अस्पताल की मशीन खराब, मरीजों को बाहर महंगे दर पर कराना पड़ रहा अल्ट्रासाउंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें