17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी दिलाने के नाम पर साइबर ठगी, खुद को चतरा डीसी ऑफिस का डाटा ऑपरेटर बता रहे अपराधी

साइबर अपराधी अब बेरोजगारों को झांसे में लेने का प्रयास कर रहे हैं. ये अलग-अलग नंबरों से कॉल कर रहे हैं और खुद को डीसी ऑफिस चतरा का डाटा ऑपरेटर बता रहे हैं. इसकी सूचना पर लोगों ने डीसी ने मांगी गयी राशि का भुगतान नहीं करने की सलाह दी है.

चतरा, मो. तसलीम : रोजगार पाने के लिए लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं, लोगों की इसी कमजोरी का लाभ उठाने में साइबर अपराधी लगे हुए हैं. नौकरी दिलाने के नाम पर साइबर अपराधी आवेदकों को फोन कर पैसे की मांग कर रहे हैं. पैसा नहीं देने पर मेरिट लिस्ट से नाम हटाने की धमकी दे रहे हैं. साइबर अपराधी अभ्यर्थियों को फोन कर मेरिट लिस्ट में सेलेक्ट कराने का झांसा देकर पैसा मांग रहे हैं. किसी से 40 हजार, किसी से 30 हजार, तो किसी से 20 हजार रुपये की मांग की जा रही है. जिससे अभ्यर्थी परेशान हैं. हालांकि अभी तक कोई आवेदक ठगी के शिकार होने की सूचना नहीं हैं.

वेबसाइट से निकाले हैं डेटा

चतरा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय द्वारा मनरेगा में विभिन्न पदों पर संविदा पर नियुक्ति लेनी है. जिसमें प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष), तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष), लेखा सहायक, कंप्यूटर सहायक व रोजगार सेवक का पद शामिल हैं. उक्त पदों पर फॉर्म भरने वाले आवेदकों को नियुक्ति के लिए दावा आपत्ति दर्ज करने के लिए चतरा जिले के वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू डॉट चतरा डॉट एनआइसी डॉट इन पर 18 दिसंबर को आवेदनों में दर्ज विवरणी अपलोड किया गया था, जहां से साइबर अपराधी डेटा निकाल कर आवेदकों को फोन कर नौकरी दिलाने के लिए पैसा की मांग कर रहे हैं. सबसे अधिक फोन रोजगार सेवक पद के लिए फॉर्म भरने वाले आवेदकों को किया जा रहा हैं. रोजगार सेवक पद के लिए 2247 आवेदन किये गये हैं, जिसका विवरण वेबसाइट पर डाला गया था. साइबर अपराधियों द्वारा अलग-अलग मोबाइल नंबर से आवेदकों को फोन किया जा रहा है. जिसमें 9163160604, 9341268794, 9064678179, 9341089563, 9007683569, 9007721185 समेत अन्यं नंबरो से कॉल किया जा रहा है.

अभ्यर्थी से बातचीत

एक रोजगार सेवक अभ्यर्थी को साइबर अपराधी 9163160604 से कॉल किया और अपने आप को डीसी ऑफिस चतरा के डाटा ऑपरेटर दीपक कुमार सिंह बताया. कहा कि आपने रोजगार सेवक के लिए आवेदन डाला है, आपका फाइल मेरे पास आया हुआ है, जिसमें आपका नाम मेरिट लिस्ट में सलेक्ट नहीं हो पा रहा हैं. ओबीसी वन में मात्र एक सीट बची हुई है, अगर आप चाहते हैं कि इस बार नौकरी हो जाये, तो मैनेज करना पड़ेगा. स्टाफ कोटे से आपको सीट दी जायेगी. इसके लिए 30 हजार देना होगा. 15 हजार पहले और 15 हजार ज्वाइनिंग के बाद देना होगा. वह भी ऑनलाइन माध्यम से देना होगा. पैसा मिलते ही आपका फाइल प्रोसेस में डाल दिया जायेगा. मेरिट लिस्ट आज ही बनेगा और जारी भी होगा. अपना घर देवघर बताया.

डीडीसी ने कहा

डीडीसी सह जिला कार्यक्रम समन्वयक उत्कर्ष गुप्ता ने कहा कि ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि साइबर ठगों द्वारा अभ्यर्थियों को फोन कर राशि मांग की जा रही हैं, जो साइबर अपराध है. उन्होंने अभ्यर्थियों को मांगी गयी राशि का भुगतान नहीं करने की सलाह दी है. पैसा मांगे जाने पर इसकी सूचना जिला ग्रामीण विकास अभिकरण को अविलंब देने की बात कही, ताकि उसपर कार्रवाई की जा सके.

Also Read: धनबाद : साइबर अपराधी को मुंबई पुलिस ने निरसा से दबोचा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें