लखनऊ: यूपी में शुक्रवार को पारा और लुढ़क गया. दिन भर बादल छाए रहने के बाद दोपहर बाद अचानक तेज पानी बरसने लगा. इससे मौसम में ठंड बढ़ गई. मौसम विभाग ने कोल्ड डे का एलर्ट जारी किया है. इससे रात की तरह ही दिन भी सर्द रहने का अनुमान है. 06 जनवरी को भी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है. पश्चिम उत्तर प्रदेश और पूर्व उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर कोल्ड डे हो सकता है. इसके अलावा घना कोहरा भी होने की संभावना है. मुजफ्फरनगर एक बार फिर सबसे ठंडा रहा. यहां तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा बिजनौर में 6.7 डिग्री, मेरठ 6.5 डिग्री, लखनऊ में 12 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा है.
अपडेट हो रहा है…