झारखंड के लातेहार और चतरा जिलों में अपराधियों एवं भाकपा माओवादियों ने आधारभूत संरचना के निर्माण को बाधित करने के लिए कई वाहनों में आग लगा दी. निर्माण कार्य में लगे लोगों में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की. लातेहार जिले के चंदवा के बारियातू में थर्ड रेलवे लाइन का काम चल रहा था. मिट्टी कटिंग के काम में लगी कम से कम तीन मशीनों को अपराधियों ने जला दिया. वहीं, चतरा जिले के सिमरिया में भाकपा माओवादियों ने पुल निर्माण कार्य में लगे कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. बारियातू में कश्यप कंस्ट्रक्शन को रेलवे के थर्ड लाइन का ठेका मिला है. सुचारु रूप से काम चल रहा था. इसे बाधित करने के लिए वहां निर्माण के काम में लगे पोकलेन, जेसीबी और मिक्सचर मशीनों को जला दिया. इसके बाद कम से कम सात राउंड फायरिंग भी की. इसकी वजह से इलाके में दहशत का माहौल है. विस्तृत समाचार की प्रतीक्षा है.
Advertisement
झारखंड में नक्सलियों ने पुल निर्माण रोका, अपराधियों ने थर्ड रेल लाइन के काम को किया बाधित, वाहन फूंके, फायरिंग
झारखंड के चतरा और लातेहार जिले में दो अलग-अलग घटनाएं हुईं. चतरा के सिमरिया में भाकपा माओवादियों ने पुल का निर्माण बंद करवा दिया, तो चंदवा के बारियातु में थर्ड रेल के काम को अज्ञात लोगों ने बाधित किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement