प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी और वरीय वरीय स्थानीय संपादक विजय पाठक को रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल से से धमकी दिए जाने के मामले में शुक्रवार (पांच जनवरी) को बड़ी कार्रवाई हुई है. जेलर प्रमोद कुमार के साथ-साथ दो अन्य लोगों को भी सस्पेंड कर दिया गया है. बताया जाता है कि प्रधान संपादक और वरीय स्थानीय संपादक का फोन नंबर फीड करने में इन दोनों की भूमिका थी. जेलर प्रमोद कुमार के अलावा कम्प्यूटर ऑपरेटर और सीनियर वार्डन (उच्च कक्षपाल) अवधेश कुमार सिंह को इस मामले में सस्पेंड कर दिया गया है. 29 दिसंबर को प्रधान संपादक और वरीय स्थानीय संपादक को होटवार स्थित बिरसा मुंडा जेल से योगेंद्र तिवारी ने फोन पर धमकी दी थी. वरीय संपादक की ओर से थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद मामले की जांच शुरू हुई. केस की गंभीरता को देखते हुए मामले को सीआईडी के हवाले कर दिया गया. सीआईडी ने तत्परता से मामले की जांच शुरू की. एक सप्ताह के भीतर अपनी जांच पूरी कर ली और इस मामले में कार्रवाई भी हो गई. इसके बाद आईजी जेल ने जेलर समेत तीन कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया.
बिरसा मुंडा जेल से शराब माफिया योगेंद्र तिवारी ने दी थी धमकी
शराब माफिया योगेंद्र तिवारी ने पिछले दिनों प्रभात खबर के प्रधान संपादक एवं वरीय संपादक को फोन पर धमकी दी थी. वरीय संपादक विजय पाठक ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. बाद में मामले की गंभीरता को देखते हुए इस केस को सीआईडी को ट्रांसफर कर दिया गया था. सीआईडी की रिपोर्ट के आधार पर आईजी जेल ने जेलर, कम्प्यूटर ऑपरेटर और सीनियर वार्डन को सस्पेंड कर दिया. इसी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी जेलर से पूछताछ की थी. बता दें कि बिरसा मुंडा जेल से ईडी के अधिकारियों को भी पहले धमकी दी जा चुकी है.
Also Read: प्रभात खबर के प्रधान संपादक को होटवार जेल से धमकी मामले में ईडी की जेलर से लंबी पूछताछ, सौंपा फुटेज