11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा: विद्यालयों को मिला पासवर्ड, अब रजिस्ट्रेशन करा पायेंगे बच्चे

विधायक ने जैक के पदाधिकारियों से बात कर इस समस्या का समाधान करने का आग्रह किया. विधायक की कोशिश रंग लायी. सभी पांचों विद्यालयों को पासवार्ड भेज दिया गया.

सिमडेगा : जिले के पांच अल्पसंख्यक विद्यालयों के बच्चे अब आठवीं बोर्ड परीक्षा के लिए फॉर्म भर पायेंगे. बताया गया कि आरसी मवि कुरडेग, जीइएल मवि डोमटोली, जीइएल मवि किनकेल, संत जेवियर स्कूल जलडेगा व आरसी हाइस्कूल जलडेगा की आठवीं बोर्ड की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन पासवर्ड नहीं मिलने से उनका एक वर्ष बर्बाद होने के कगार पर आ गया था. चूंकि रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आठ जनवरी तक है. इसकी जानकारी विद्यालय के संचालकों द्वारा कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी को दी गयी.

विधायक ने जैक के पदाधिकारियों से बात कर इस समस्या का समाधान करने का आग्रह किया. विधायक की कोशिश रंग लायी. सभी पांचों विद्यालयों को पासवार्ड भेज दिया गया. अब बच्चों का रजिस्ट्रेशन हो पायेगा. इस कार्य के लिए विद्यालय के संचालकों ने विधायक के प्रति आभार जताया है.

Also Read: सिमडेगा : PLFI के दो उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार, पोकलेन जलाने की घटना में थे शामिल
गोंड महासभा की बैठक कल

जलडेगा प्रखंड के लोंबोई बाड़ीसेमर गांव में सात जनवरी को 11 बजे से पूर्वी मंडल क्षेत्रीय गोंड महासभा की बैठक होगी. यह जानकारी देते हुए महासभा के अध्यक्ष बुद्धदेव प्रधान ने जलडेगा, बांसजोर, ठेठईटांगर व कोलेबिरा प्रखंड के सभी प्रखंड समिति सदस्यों, पदाधिकारियों व समाज के बुद्धिजीवियों को बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें