धनबाद : घरों व प्रतिष्ठानों में बिजली की खपत ज्यादा और निर्धारित लोड कम होने पर झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) उपभोक्ताओं पर कार्रवाई करेगा. इसके लिए जेबीवीएनएल के अधिकारी लोगों के घर-घर जाकर लोड की जांच करेंगे. जांच में तय से ज्यादा बिजली की खपत पाये जाने पर लोगों से तत्काल लोड बढ़ाने का आग्रह किया जायेगा. खुद से लोड बढ़ाने के लिए जेबीवीएनएल के अधिकारी उपभोक्ताओं को कुछ दिन का समय देंगे. इस बीच लोड नहीं बढ़ाने वालों के खिलाफ बिजली चोरी के तहत जुर्माना वसूला जायेगा. जेबीवीएनएल द्वारा हाल में किये गये सर्वे के अनुसार धनबाद एरिया बोर्ड में लगभग दो लाख से ज्यादा उपभोक्ता दो किलोवाट का लोड लेकर बिजली का इस्तेमाल कर रहे है. इनमें से कई उपभोक्ताओं की बिजली खपत निर्धारित लोड से अधिक है. ऐसे में जांच में इन उपभोक्ताओं की पहचान होने पर उनको लोड बढ़ाना होगा. प्रति किलोवाट लोड बढ़ाने के एवज में घरेलू उपभोक्ताओं को लगभग 3800 रुपये सिक्योरिटी मनी के रूप में जेबीवीएनएल के खाते में जमा कराना होगा.
जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार गर्मी और ठंड के मौसम में धनबाद जिले के विभिन्न इलाकों में स्थित ट्रांसफॉर्मरों के खराब होने का सिलसिला शुरू हो जाता है. इसका मुख्य कारण ट्रांसफाॅर्मरों में अचानक से लोड बढ़ना है. एरिया के लोड के अनुसार उक्त इलाके में ट्रांसफाॅर्मर लगाये जाते हैं. कम लोड बताकर ज्यादा बिजली का इस्तेमाल करने वालों के कारण ट्रांसफार्मरों पर लोड बढ़ता है और वे खराब होते है. इसके अलावा विभाग को रेवेन्यू का नुकसान होता है. इसे देखते हुए सर्वे कराने की तैयारी है.
जल्द ही घरों में जाकर लोड का सर्वे शुरू होगा. इसकी तैयारी की जा रही है. जेबीवीएनएल के अधिकारी लोगों के घरों में जाकर लोड की जांच करेंगे. निर्धारित लोड व खपत में अंतर पाये जाने पर उन्हें स्वत: लोड बढ़ाने का आग्रह किया जायेगा. ऐसा नहीं करने वालों पर करर्वाई की जायेगी.
शिवेंद्र कुमार, इइ, जेबीवीएनएल
Also Read: धनबाद : ट्रेन की चपेट में आने से कटे युवक के दोनों पैर, 10 को थी शादी