12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा: बाइक-मोपेड की टक्कर, दो घायल

मकरी गांव के समीप पहुंचने पर विपरीत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल सवार पप्पू गुप्ता ने मोपेड में टक्कर मार दिया. इसके बाद दोनों गिरकर घायल हो गये.

गढ़वा: गढ़वा के धुरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत मकरी गांव के समीप मोपेड एवं मोटरसाइकिल की टक्कर में उनपर सवार दोनों सवार घायल हो गये. घायलों में एक मोपेड पर सवार धुरकी थाना क्षेत्र के कदवा गांव निवासी दिनेश गुप्ता एवं मोटरसाइकिल सवार श्रीबंशीधर नगर थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव निवासी पप्पु गुप्ता के नाम शामिल है. इनमें दिनेश गुप्ता को इलाज के लिये गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. बताया गया कि दिनेश गुप्ता अपने मोपेड से उत्तर प्रदेश के विंढमगंज से घर लौट रहा था. मकरी गांव के समीप पहुंचने पर विपरीत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल सवार पप्पू गुप्ता ने मोपेड में टक्कर मार दिया. इसके बाद दोनों गिरकर घायल हो गये.

मनरेगा में जेसीबी के उपयोग का लगाया आरोप

गढ़वा: गढ़वा प्रखंड के दूबे मरहटिया पंचायत के तिवारी मरहटिया गांव में मनरेगा योजना से बनाये गये कुआं व डोभा में जेसीबी का उपयोग किये जाने की शिकायत दर्ज की गयी है. इस मामले में तिवारी मरहटिया गांव निवासी शैलेंद्र कुमार तिवारी ने उपविकास आयुक्त को तसवीर साक्ष्य के साथ आवेदन दिया है. इसमें उन्होंने कहा है कि तिवारी मरहटिया गांव में हाल ही में कुआं व डोभा की जो योजना ली गयी है, उसमें से किसी भी योजना में मजदूर से काम नहीं कराया गया है, इसके बदले जेसीबी का उपयोग कर मजदूरी मद की राशि का फर्जी तरीके से निकासी किया गया है. उन्होंने डीडीसी से इसके लिये जांच टीम गठित कर जांच कराने की मांग की है.

Also Read: कनहर, कोयल व सपही नदी से गढ़वा के रमकंडा पहुंच रहा अवैध बालू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें