27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahindra की ये ईवी कार नए फीचर से तोड़गी Nexon EV का आयरन गेट! इंटीरियर हुआ अपडेट

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी पांच मोनोटोन और पांच ड्यूल टोन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है, जिसमें आर्टिक ब्लू, एवरेस्ट व्हाइट, गैलेक्सी ग्रे, नापोली ब्लैक और इंफिनिटी ब्लू शामिल हैं. इसमें सभी ड्यूल-टोन ऑप्शंस साटिन कॉपर ड्यूल टोन शेड के साथ मिलते हैं.

Mahindra XUV400 EV: भारत में पर्यावरण और बजट के हिसाब से किफायती इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है. पेट्रोल-डीजल वाली कारों के मुकाबले कम खर्च और रखरखास की वजह से इन कारों को पसंद किया जा रहा है. ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए देसी-विदेशी कार निर्माता कंपनियां भी अपने नए-पुराने मॉडलों को इलेक्ट्रिक एडिशन के तौर पर बाजार में पेश कर रही हैं. इसी सिलसिले में भारत की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी जनवरी 2023 में महिंद्रा एक्सयूवी 400ईवी कार को बाजार में पेश किया है. इसके मौजूदा टॉप-स्पेक ट्रिम के ऊपर ‘प्रो’ के साथ नए वेरिएंट मिल सकते हैं. कंपनी ने अब इसके इंटीरियर को अपडेट किया है. इसके साथ ही, अब यह पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले से लैस हो गई है. आइए, इस कार के बारे में जानते हैं.

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी की कीमत

महिंद्रा एक्सयूवी 400 फेसलिफ्ट ईवी को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है. महिंद्रा एक्सयूवी 400 ईवी की भारत के एक्स-शोरूम में कीमत करीब 15.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 19.39 लाख रुपये तक जाती है. यह दो वेरिएंट ईसी और ईएल में उपलब्ध है. यह 5 सीटर कार है, जिसमें पांच लोग बैठ सकते हैं. महिंद्रा एक्सयूवी 400 ईवी में 378 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.

Also Read: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका ही नहीं, कई और टेस्ट मैच भी हुए हैं दो दिन में खत्म, देखें पूरी लिस्ट

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी के कलर

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी पांच मोनोटोन और पांच ड्यूल टोन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है, जिसमें आर्टिक ब्लू, एवरेस्ट व्हाइट, गैलेक्सी ग्रे, नापोली ब्लैक और इंफिनिटी ब्लू शामिल हैं. इसमें सभी ड्यूल-टोन ऑप्शंस साटिन कॉपर ड्यूल टोन शेड के साथ मिलते हैं.

Also Read: विराट कोहली ने केशव महाराज को गिफ्ट की ऑटोग्राफ वाली जर्सी, क्रिकेटर ने कही यह बात

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी का बैटरी पैक, मोटर और रेंज

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी में दो बैटरी पैक दिया गया है, जिसमें 34.5केडब्ल्यूएच और 39.4केडब्ल्यूएच का विकल्प मिलता है. इनकी सर्टिफाइड रेंज क्रमशः 375 किलोमीटर और 456 किलोमीटर है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में लगी मोटर 150 पीएस की पावर और 310 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है. महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में 8.3 सेकंड का समय लगता है. इसकी टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसमें फन, फास्ट और फीयरलेस ड्राइव मोड दिए गए हैं.

Also Read: कौन है शाहजहां शेख, जिसके ठिकानों पर छापा मारना ईडी अधिकारियों को पड़ गया महंगा

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी का चार्जिंग टाइम

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी में लगे 7.2 किलोवॉट एसी वॉलबॉक्स चार्जर से इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 6 घंटा 30 मिनट लगते हैं. वहीं, 3.3 किलोवॉट चार्जर से इसकी बैटरी फुल चार्ज होने में 13 घंटा लेती है. महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी 50किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करती है, जिससे इसकी बैटरी को चार्ज होने में आधा घंटा से भी कम समय लगता है.

Also Read: बिहार में पकड़ुआ विवाह का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने पटना हाई कोर्ट के फैसले पर लगाई रोक

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी के फीचर्स और मुकाबला

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी कार में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक सनरूफ, रेन-सेंसिंग वाइपर, रियरव्यू कैमरा, दो ट्वीटर, क्रूज कंट्रोल और बूट लैंप जैसे फीचर दिए गए हैं. वहीं, सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), रियर पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल होल्ड असिस्ट, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम और फ्रंट फॉग लैंप्स जैसे फीचर दिए गए हैं. बाजार में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन प्राइम और टाटा नेक्सन ईवी मैक्स से है. इसे हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और एमजी जेडएस ईवी से किफायती कार के ऑप्शन के रूप में पेश किया गया है.

Also Read: दिल्ली सरकार के अस्पताल में घटिया दवाइयों की आपूर्ति के मामले की होगी सीबीआई जांच, ‘आप’ ने कहा- स्वागत है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें