14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: ‘सुविधा एप’ से यूजर को कई फायदे, आसानी से बिजली का मिलेगा कनेक्शन, जानिए बिल में सुधार सहित अन्य लाभ

Bihar News: बिहार 'सुविधा एप' को लांच करने वाला देश का पहला राज्य है. इसके माध्यम से लोगों को कई तरह के लाभ मिलते है. बिजली के बिल का आसानी से भुगतान होता है.

Bihar News: बिहार सरकार की ओर से कई कार्य किए गए है. सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि यहां हर घर तक बिजली पहंचाया गया है. साथ ही राज्य का कोना- कोना तक रौशन हुआ है. यहां सौ प्रतिशत तक विद्युतीकरण किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार की ओर से बिजली से जुड़ी बिना किसी समस्या के आपूर्ति किया जा रहा है. इसके अलावा बिजली के गुणवत्ता में भी इजाफा किया गया है. लोगों तक अब पहले से बेहतर क्वालिटी की बिजली पहुंच रही है. बिजली बिल में राहत देने के लिए भी सरकार की ओर से कदम उठाए गए है. उपभोक्ताओं के लिए 13, 114 करोड़ की सब्सिडी का प्रावधान किया गया है. ‘सुविधा एप’ को लॉन्च करने वाला बिहार देश का पहला राज्य है. इस एप से यूजर को कई फायदे है.

घर बैठे ही नया कनेक्शन लेने की सुविधा

‘सुविधा एप’ के जरिए आसानी से बिजली के बिल का भुगतान किया जा सकता है. इसके अलावा बिजली के बिल में यदि कोई गलती है, तो इसे भी इस एप के माध्यम से सुधारा जा सकता है. लोड में बदलाव के लिए भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इसके अलावा भी कई अन्य लाभ लोगों को मुहैया कराई जा रही है. सुविधा एप को बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड ने तैयार किया था. इसकी लॉन्चिंग तो पहले ही की गई थी. लेकिन, यह आज भी लोगों के लिए काफी फायदेमंद है. घर बैठे ही बिजली का नया कनेक्शन लिया जा सकता है. कई कार्यों के लिए बिजली ऑफिस जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी.

Also Read: बिहार में दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का बढ़ा फेरा, कई ट्रेन का बदला मार्ग, फटाफट देखें लिस्ट..
सेल्फ सर्विस लोगों के लिए लाभकारी

सुविधा एप पर उपभोक्ता अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को अपडेट कर सकते हैं. साथ ही बिजली बिज में छुट का लाभ भी इस एप के माध्यम से उठाया जा सकता है. सेल्फ सर्विस लोगों के लिए लाभकारी साबित हुई है. वहीं, स्मार्ट मीटर सर्विस और बिल पेमेंट सर्विस से भी लोगों को काफी फायदा पहुंचा है. सुविधा एप के लाखों उपभोक्ता है. मात्र, उपभोक्ता संख्या और रजिस्टर्ड मेबाइल नंबर के जरिए बिजली बिल का भुगतान करना है. साथ ही इसके बाद तुरंत ही आसानी से बिजली के बिल को डाउनलोड भी किया जा सकता है. बिजली बिल के भुगतान में सरकार के एप का इस्तमाल करने के अलग ही लाभ है. वहीं, इससे बिजली के कार्यों में पारदर्शिता भी आती है.

Also Read: बिहार: भागलपुर में खनन विभाग की टीम पर हमला, गया में पुलिस से भिड़े बालू माफिया, जब्त गाड़ियों को लेकर भागे
किसानों को 70 पैसे प्रति यूनिट के दर से बिजली की आपूर्ति

ग्राहकों की सुविधा के लिए इस मोबाइल एप को विकसित किया गया है. किसी भी फोन में यह एप आसानी से काम करता है. मालूम हो कि सरकार के द्वारा कई तरह के काम किए जा रहे है. ग्रामीण के साथ ही शहरी क्षेत्र में 24 घंटे के अंदर ट्रांसपार्मर को बदलने का लक्ष्य निर्धारित है. किसानों को बिजली के आपूर्ति के लिए 70 पैसे प्रति यूनिट के दर से बिजली की आपूर्ति मुहैया कराई जा रही है. खेती के लिए फीडरों का निर्माण भी हुआ है. साथ ही 1555 नये डेडिकेटेट फीडरों का निर्माण कार्य पूरा किया जा रहा है.

Also Read: बिहार में बारिश से अब बढ़ेगी ठंड, भागलपुर में 8 डिग्री तक गिरा पारा, 6 शहरों की हवा दिल्ली से भी खराब..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें