ए आर रहमान एक ऐसा नाम है, जिनकी दुनिया दीवानी है. यूं तो भारत में एक से बढ़कर एक म्यूजिक डायरेक्टर हैं, लेकिन ए आर रहमान उनमें से ऐसे कंपोजर हैं, जिन्होंने अपनी संगीत से सिर्फ बॉलीवुड या टॉलीवुड नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी अपना जलवा बिखेरा है. उनके हुनर की तारीफ पूरी दुनिया करती है और यही वजह है कि वो भारत के सबसे हाईएस्ट पेड म्यूजिक कंपोजर्स की लिस्ट में शामिल हैं. ए आर रहमान का जन्म साल 1967 में आज ही के दिन चेन्नई में हुआ था. आज उनका 57वां जन्मदिन है तो आइए इस खास मौके पर आप को उनके बारे में कुछ ऐसी चौकाने वाली बातें बताते हैं, जो शायद ही आप ने कभी सुनी होगी. आपको ये जानकर बेहद हैरानी होगी कि जिस व्यक्ति को म्यूजिक के लिए दुनियाभर में आज जाना जाता है असल में वो कभी इस फील्ड में आना ही नहीं चाहते थे. ए आर रहमान ने ये साफ बताया था कि वो एक कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहते थे और म्यूजिक के बारे में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था. ए आर रहमान का पॉपुलर सॉन्ग ‘जय हो’ जिसे दुनियाभर में सराहना मिली थी और आज भी इसके दर्शक सुनना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि स्लमडॉग मिलिनेयर फिल्म का ये गाना दरअसल सलमान खान स्टारर फिल्म युवराज के लिए कंपोज किया गया था .
Advertisement
सिंगर नहीं बल्कि इस फील्ड में जाना चाहते थे एआर रहमान, कंपोजर के बारे में ये बातें शायद ही जानते होंगे आप
एआर रहमान आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने अपनी काबिलियत से पूरी दुनिया में अपनी जगह बनाई. उनके गानों अक्सर ट्रेंडिंग लिस्ट में बने रहते हैं. आइये जानते हैं उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें.
By Ashish Lata
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement