Crime News: बिहार की राजधानी पटना के बिहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत महिंद्रा फाइनेंस कार्यालय में लूट की घटना सामने आई है. बताया गया है कि सात से आठ की संख्या में रहे अपराधियों ने करीब 8.50 लाख रुपए की डकैती की घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान इन्होंने कार्यालय में मौजूद कर्मियों को बंधक बना लिया था और घटना को अंजाम देकर यह फरार हो गए है. बदमाशों ने शनिवार को कंपनी के कार्यालय से लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान इन्होंने कार्यालय के कर्मचारियों को लॉकर में बंद कर दिया था. पुलिस को इस पूरे घटना की सूचना दी गई थी. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 12 बजे बदमाश ग्राहक बनकर कंपनी में पहुंचे थे. इसके बाद नकाबपोश बदमाश हथियार के साथ कंपनी में घूस गए. पहले यह कुछ काम के बहाने से कंपनी के कर्मचारियों से बातचीत करते है. इसके बाद पूरे कार्यालय को हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले लिया. कर्मचारियों के साथ मारपीट की बात भी सामने आ रही है. कैश काउंटर से करीब आठ लाख की लूट की घटना को इन्होंने अंजाम दिया है. वहीं, कर्मचारियों के पर्स से भी हजारों रुपये लेकर यह फरार हो गए है.
Also Read: बिहार: ‘सुविधा एप’ से यूजर को कई फायदे, आसानी से बिजली का मिलेगा कनेक्शन, जानिए बिल में सुधार सहित अन्य लाभ
वहीं, जाते- जाते अपराधियों ने कर्मचारियों की तस्वीर भी अपने फोन में खींच ली है. इस कारण कर्मचारियों में दहशत का माहौल है. सभी कर्मचारी डरे हुए है. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. फिलहाल, प्रशासन की ओर से आधिकारीक पुष्टी नहीं की गई है कि कितने लाख की लूट हुई है. पुलिस फाइनेंस कंपनी के स्टाफ से पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही अपराधियों की तलाश में जुट गई है. सीसीटीवी कैमरे के फूटेज को खंगालने की बात सामने आ रही है. वहीं, जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी हो सकती है.
Also Read: बिहार में दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का बढ़ा फेरा, कई ट्रेन का बदला मार्ग, फटाफट देखें लिस्ट..
सीतामढ़ी के डुमरा थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर एनएच 77 स्थित लगमा चौक फोरलेन के समीप बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस से कुचलकर बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. अबी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है. दुर्घटना की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है. सूचना मिलने पर डुमरा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन की. पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बाइक के निबंधन नंबर की जांच करायी. उसमें स्पष्ट हुआ कि बाइक गुरुवार की रात्रि में मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा मोहल्ले से चोरी की गयी है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस व बाइक को जब्त कर लिया है. बताया गया है कि मृतक की पहचान नहीं होने पर थानाध्यक्ष ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक के नंबर से जब जिला परिवहन कार्यालय से बाइक ऑनर की पहचान करने की कोशिश की तो मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा निवासी आमोद कुमार का निकला. जब पुलिस ने बाइक के ऑनर से संपर्क किया, तो बताया गया कि बाइक गुरुवार को देर रात्रि में उसके आवासीय कैंपस से चोरी की गयी है. इसकी शिकायत स्थानीय मिठनपुरा थाने में दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने घटनास्थल से एक और बाइक बरामद की है. उस पर रजिस्ट्रेशन नंबर गलत डालने के कारण जिला परिवहन कार्यालय से बाइक की जानकारी नहीं मिल पायी. मृत युवक की जेब से लॉक तोड़ने में प्रयुक्त औजार बरामद किया गया है. पुलिस इससे यह अंदाजा लगा रही है कि वह बाइक चोर हो सकता है. उसके शव को पहचान के लिए अगले 72 घंटे तक सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखा गया है. बस सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर जा रही थी. बाइक सवार युवक मुजफ्फरपुर की ओर से सीतामढ़ी की तरफ आ रहा था.