16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : टावर चौक पर वाहन जांच के दौरान हंगामा, पहुंचे सांसद, लगाया यह आरोप

घटना के बाद देर शाम यातायात थाने में कार्यरत एसआई मेस्रकन तिग्गा के आवेदन पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. स्कूटी चालक, मालिक सहित उनके सहयोगियों को आरोपित बनाया गया.

देवघर : शहर के टावर चौक के निकट यातायात पुलिस की टीम हेलमेट चेकिंग अभियान के दौरान शनिवार को विवाद हो गया. मामले को लेकर प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. इसमें वाहन (स्कूटी चालक) व उसके सहयोगियों को आरोपी बनाया गया है. यातायात थाने में कार्यरत एसआइ मेस्रकन तिग्गा की ओर से नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. हालांकि पुलिस ने इसे मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. बताया जाता है कि स्कूटी एक राजनीतिक दल के नेता चला रहे थे. पीछे संघ के बड़े पदाधिकारी चला रहे थे. जानकारी के अनुसार, दिन के करीब 12 बजे यातायात पुलिस टावर चौक के पास जांच अभियान चला रही थी. चेकिंग के दौरान सांसद डॉ निशिकांत दुबे वहां से गुजर रहे थे. इस बीच किसी ने उनसे स्कूटी से जबरन चाबी खींचने की शिकायत की. इसके बाद सांसद वहां रुक गये. चेकिंग कर रहे यातायात एसआइ से बात करते हुए कहा कि आप लोग हेलमेट चेकिंग कीजिये. लेकिन बाइक की चाबी लेने का अधिकार आपको नहीं है. उन्होंने आम लोगों के साथ तरीके से पेश आने की नसीहत दी. सांसद ने सीसीआर डीएसपी आलोक रंजन से बात कर चेकिंग कर रहे एसआइ की शिकायत भी की. बातचीत में सांसद ने सीसीआर डीएसपी से कहा कि उनके अधिकारी व कर्मी जबरन दौड़ाकर लोगों की बाइक की चाबी खींचने का गैरकानूनी कार्य कर रहे हैं. इससे बाद सांसद ने स्कूटी के फाइन के रूप में चार हजार रुपये का जुर्माना मौके पर खुद ही दिया. गौरतलब है कि सड़क सुरक्षा समिति में स्थानीय सांसद अध्यक्ष होते हैं.

स्कूटी पर पीछे सवार थे संघ के बड़े पदाधिकारी

घटना के बाद देर शाम यातायात थाने में कार्यरत एसआई मेस्रकन तिग्गा के आवेदन पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. स्कूटी चालक, मालिक सहित उनके सहयोगियों को आरोपित बनाया गया. सूत्रों के अनुसार, सभी पर कार्य में बाधा उत्पन्न कर पुलिस बल के सामने से ही विधि व्यवस्था व मोटर वाहन अधिनियम तथा भारतीय दंड संहिता का उल्लंघन करते हुए जबरदस्ती स्कूटी भगा ले जाने का आरोप लगाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि एसआइ तिग्गा नगर थानांतर्गत टावर चौक के समीप पुलिसकर्मी राजेश कुमार, रंजीत मुंडा व रोहित रवानी के साथ चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान करीब 12:05 बजे राय एंड कंपनी मोड़ से टावर चौक की तरफ आ रही काला स्कूटी (जेच 15 एम 2538) पर सवार दो व्यक्तियों को रोका गया. चालक हेलमेट लगाया था. पर स्कूटी पर पीछे सवार व्यक्ति हेलमेट नहीं पहना था, जो सीधे मोटर वाहन अधिनियम 2019 के सुसंगत प्रावधानों का उल्लंघन कर रहा था. रोकने के पश्चात स्कूटी वाले से इस संबंध में पूछताछ की गयी. आरोप लगाया गया है कि वाहन से संबंधित कागजात मांगने पर उग्र होते हुए वे सभी किसी राजनीतिक दल के नेता को बुलाने के लिए फोन करने लगे. कुछ देर में स्कूटी चालक के साथी कुछ नेता घटनास्थल पर पहुंचे. तब वह व्यक्ति और उसके सहयोगी उपस्थित कर्मी सहित यातायात दल से उलझ गये. इससे वहां का माहौल बिगड़ गया व सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. वाहन चेकिंग अभियान बंद करना पड़ गया. प्राथमिकी में जिक्र है कि उपरोक्त वाहन चालक अपने सहयोगी की मदद से बल प्रयोग करते हुए सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न कर जबरदस्ती स्कूटी ले भागा. यह विधि व्यवस्था व मोटर वाहन अधिनियम तथा भारतीय दंड संहिता का उल्लंघन है. एसआइ ने यह भी कहा है कि नियमानुसार चेकिंग ड्यूटी के दौरान वह अपने शरीर पर बॉडी वार्न कैमरा लगा रखे थे, जिसमें सारी घटना रिकॉर्ड है. हालांकि इस बारे में पुलिस के कोई अधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं.

सांसद ने सोशल साइइ X पर लिखा

घटना को लेकर सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने X पर लिखा है, ” आज देवघर के टावर चौक पर पुलिस का नंगा नाच. सुप्रीम कोर्ट के आदेश की खिल्ली उड़ाते हुए सैकड़ों बच्चों की गाड़ी की चाबी जबरदस्ती रख ली. सुप्रीम कोर्ट और भारत सरकार द्वारा नामित जिला रोड सुरक्षा व ट्रैफिक कमेटी का सांसद होने के नाम मैं अध्यक्ष हूं. मेरी उपस्थिति में यह चलता रहा. “

Also Read: देवघर : पंचायत क्षेत्र में अवैध रूप से टैक्स वसूल रहे निगम के ठेकेदार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें