13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू ने I-N-D-I-A में सीट बंटवारे को बताया अग्निपरीक्षा, कड़े किए तेवर, जानिए क्या है कांग्रेस का मूड..

इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर मैराथन जारी है. इधर, शुक्रवार को जदयू की ओर से बयान आया कि सीट शेयरिंग पर बात जल्द तय हो जाना जरूरी है. कांग्रेस गठबंधन में पदों के बंटवारे पर बात पहले तय करने के मूड में है. जानिए..

इंडिया गठबंधन के बीच सीटों के बटवारे में हो रही देरी पर जदयू ने अपने तेवर कड़े किये हैं. पार्टी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू की शुरू से राय रही है कि सीटों का बटवारा जल्द से जल्द हो जाये. पिछले साल 23 जून को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर गैर भाजपा दलों की बैठक हुई थी. इस बैठक में एकजूटता और भाजपा के खिलाफ वन टू वन चुनाव लड़ने की सैद्धांतिक सहमति बनी थी. इसके बाद अभी तक वहीं स्थिति बनी हुई है.

मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा..

पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि शनिवार को कहा कि हमलोगों की शुरू से राय रही है कि सीटों का बटवारा जल्द से जल्द हो. जितनी जल्द हो जाये, उतना अच्छा है.जितना जल्दी होगा, उतनी ही जल्दी गठबंधन के पक्ष में माहौल बनेगा. विजय चौधरी ने कहा कि किसी भी गठबंधन की सफलता की अग्निपरीक्षा सीटों के सफल बटवारे से होती है. जदयू की यही सोच रही है कि अगली बैठक में राज्य वार सीटों केबटवारे पर फैसला हो जायेगा. उन्होंने उम्मीद जतायी कि जल्द ही इंडिया गठबंधन के बीच सीटों का बटवारा हो जायेगा.

कांग्रेस को अधिक सेकरीफाइस करना होगा : अशोक चौधरी

जदयू के दूसरे वरिष्ठ नेता बिहार के भवन निर्माण मंत्री डा अशोक चौधरी ने कहा कि कांग्रेस को देखना है कि लोकसभा चुनाव में यदि भाजपा रूकती है तो सबसे ज्यादा फायदा उसे ही होगा. निश्चित रूप से फायदा जिसको जितना ज्यादा होगा सेकरिफाइस उसे ही अधिक करना होगा.

Also Read: बिहार में जीती 16 सीटें अपने पास रखेगी जदयू! I.N.D.I.A में नीतीश कुमार की भूमिका पर भी बोले कई दिग्गज नेता..
इंडिया की बैठक के बाद ही सीट और पद पर फैसला :खरगे

इधर, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सीटों के बटवारे पर इंडिया गठबंधन के बीच बैठक के बाद ही फैसला होगा. उन्होंने कहा कि इंडिया की जल्द ही बैठक होगी. बैठक में सभी चीजें तय होगी.उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के बीच देशभर में सात से आठ जगहों पर बैठक होनी है. सभी शीर्ष नेता सभी जगहों पर आयोजित बैठक में भाग लेंगे.

कभी कभी कम सीटों वाले भी प्रधानमंत्री बनते हैं : अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बलिया में इंडिया गठबंधन में प्रधानमंत्री पद की दावेदारी को लेकर कहा कि कभी कभी कम सीटों वाले भी प्रधानमंत्री बनते हैं. पर, हमारे लिए मुख्य यह है कि भाजपा हारे.उन्होंने कहा कि सवाल यह नहीं है कि कौन किस पद पर बैठेगा. बलिया में अखिलेश यादव ने कहा कि यहां के चंद्रशेखर प्रधानमंत्री रहे हैं. सभी इन बातों को समझते हैं और परिस्थितियों को भी समझते हैं. कभी कभी कम वाले भी प्रधानमंत्री बनते हैं.

17 को मुख्यमंत्री जा सकते हैं कोलकाता

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 17 जनवरी को कोलकाता जा सकते हैं. कोलकाता में 17 जनवरी को माकपा नेता और पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री स्व ज्योति बसु की पुण्य तिथि के मौके पर आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए माकपा ने निमंत्रण भेजा है. सूत्रों के मुताबिक इस समारोह में नीतीश कुमार शामिल हो सकते हैं.

खरमास बाद इंडिया ब्लॉक पूरी तरह लॉक हो जायेगा : मंगल पांडेय

इधर, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि खरमास बाद इंडी गठबंधन में सियासी ग्रहण लगना तय है. सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस के ढुलमुल रवैये से इंडी गठबंधन में तकरार शुरू हो गया है और कांग्रेस से जल्द से जल्द सीट बंटवारे पर दबाव देने लगे हैं. वहीं, कांग्रेस 14 जनवरी के बाद सीट बंटवारे पर कुछ भी फैसला लेने पर अडिग है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इस रवैये से बिहार सहित अन्य राज्यों में स्थिति स्पष्ट नहीं हो पायी है, लेकिन इतना तय है कि कांग्रेस अगर अपनी बात पर अडिग रही, तो खरमास बाद इंडिया ब्लॉक पूरी तरह लॉक हो जायेगा और इसमें शामिल दलों की राहें एक बार फिर जुदा होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें