दुमका : ओम ट्रेवल्स का मैनेजर सनोज कुमार सेन और दिव्यांग जोसेफ मरांडी का हत्यारा अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. दोनों हत्याकांड में अपराधियों तक पहुंचने में अबतक पुलिस को सफलता हासिल नहीं हुई. शहर के कुम्हारपाड़ा रानी बगान निवासी सनोज कुमार सेन की हत्या 30 दिसंबर की रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी. मामले में मृतक की पत्नी के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ नगर थाना में मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस ने मामले में तीन-चार लोगों से पूछताछ की. लेकिन पुख्ता सबूत हाथ नहीं लग पाया. बता दें कि 30 दिसंबर की रात करीब 10 बजे सनोज बस स्टैंड से काम समाप्त कर बाइक से घर लौट रहा था. घर के पास ही पहले से घात लगाये अपराधियों ने गाेली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं जोसेफ का शव 2 जनवरी को रघुनाथगंज कुरुवा के सुनसान जगह से पुलिस ने बरामद किया था. मामले में मृतक का जीजा अगस्टीन टुडू के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था. वह रामगढ़ थाना क्षेत्र के अम्बासोल गांव का रहनेवाला था. वर्तमान में वह रघुनाथगंज कुरुवा में अपनी दीदी और जीजा के साथ रहता था.
प्राथमिकी के अनुसार 1 जनवरी को परिवार के सभी सदस्य पिकनिक करने गये थे. दोपहर को भोजन तैयार हो जाने के बाद जोसेफ बुलाने चाचा ससुर का घर श्रीअमड़ा गया तो पता चला कि जोसेफ वहां नहीं था. पूछने पर बताया कि वह रघुनाथगंज कुरूवा चला गया है. घर लौटने पर वह नहीं मिला. काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता कहीं नहीं चल पाया. 2 जनवरी को उसका शव बरामद किया गया. आशंका जतायी थी कि धारदार हथियार से हत्या करने के बाद शव को सुनसान जगह पर फेंक दिया गया था.
Also Read: दुमका : रामगढ़ बाजार व धोबा में गाजे-बाजे के साथ ग्रामीणों को दिया आमंत्रण