अगर आप कितना भी कमाते हैं लेकिन हाथों में पैसा नहीं टिकता है तो वास्तुशास्त्र के अनुसार कुछ उपाय आपकी मदद कर सकते हैं. कर्ज से मुक्ति चाहिए तो हर मंगलवार को यह अचूक उपाय करें. स्नान करके साफ कपड़ा पहनें और हाथों में 5 लौंग लें. हर लौंग को ऋण मोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करने के साथ पांचों लौंग को बजरंग बली पर अर्पित करें और कर्ज मुक्ति के लिए प्रार्थना करें.
ओम नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र
आर्थिक तंगी पीछा नहीं छोड़ रही हो तो एकादशी के दिन नहाकर भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की मूर्ति का गाय के दूध से अभिषेक करें. इस दौरान ओम नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें
गुरुवार के दिन विष्णु चालीसा या विष्णु नाम सहस्त्रनाम का पाठ
जीवन में हर राह पर आपको बाधाएं महसूस हो रही हों तो गुरुवार के दिन विष्णु चालीसा या विष्णु नाम सहस्त्रनाम का पाठ करें. इससे प्रगति के रास्ते बनते हैं. कुश के आसन पर बैठकर पाठ करने के बाद भगवान को पीली मिठाई का भोग चढ़ाएं.
ओम ऐं ह्रीं क्लीं चामुंडायै विच्चे मंत्र का 108 बार जाप
बुधवार के दिन ओम ऐं ह्रीं क्लीं चामुंडायै विच्चे मंत्र का 108 बार जाप आपकी कई परेशानियों का निवारण करने की ताकत रखता है. लाइफ में अगर परेशानियां अगर कम होने का नाम नहीं ले रही हैं और नकारात्मकता महसूस करते हैं तो ये उपाय आपको जीवन में आने वाली परेशानियों से बचाएगा.
शनिदेव महाराज की कृपा
वास्तुशास्त्र के अनुसार शनिवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद पीपल के पेड़ पर जल अर्पित करें. इसके बाद पीपल के पेड़ की सात बार परिक्रमा करें. इसके अलावा सूर्यास्त के बाद पीपल के पेडके नीचे दीपक जलाने से शनिदेव महाराज की कृपा मिलती है.
Also Read: अशुभ फल देता है गलत तरीके से लगा कैलेंडर, जानिए क्या है वास्तु के नियमजीवन में धनलाभ के लिए उपाय
जीवन में धनलाभ के लिए लगातार 11 बुधवार को किसी मंदिर में जाकर भगवान गणेश को दूर्वा और लड्डू चढ़ाएं और मां लक्ष्मी को कमल के फूल अर्पित करें. गाय को हरी घास का चारा खिलाएं इसके साथ ही शुक्रवार के दिन श्री लक्ष्मी नारायण हृदय स्त्रोत का पाठ करने से धन और समृद्धि की प्राप्ति होती है.
मंगलवार और शनिवार को खास उपाय
घर में कोई परिवार का सदस्य बार बार जल्दी बीमार होता है तो वास्तु के अनुसार मंगलवार और शनिवार को खास उपाय करें. भगवान हनुमान जी की मूर्ति से सिन्दूर लेकर उस शख्स के माथे पर लगाने से उसकी बलाएं दूर होती हैं
Also Read: Vastu Tips : हर बुरी बलाएं होंगी दूर, अगर इस दिशा में लगाएंगे हनुमान जी की तस्वीर