रांची : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन रविवार की शाम झारखंड लौट गये है. राज्यपाल दो जनवरी को देर शाम चेन्नई गये थे. इसके ठीक एक दिन बाद सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक हुई थी. राज्यपाल के बाहर रहने को लेकर झारखंड की राजनीति में अलग-अलग चर्चाएं थी. अब राज्यपाल झारखंड लौट आये हैं तो सियासी हलचल बढ़ सकती है. ईडी के 7वें समन और गांडेय से सरफराज अहमद के इस्तीफा को लेकर झारखंड की राजनीति में तरह-तरह की अटकले लग रही थी. हालांकि विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साफ कर दिया था कि वह इस्तीफा नहीं देंगे. इसके बाद कई तरह के कयासों पर विराम लग गया. राज्यपाल श्री कृष्णन ने चेन्नई रवाना होने से पूर्व कहा था कि जो गलत करेगा उसे अंजाम भुगतना पड़ेगा. राज्यपाल के इस बयान को राजनीति हलको में गंभीरता से लिया जा रहा है. ऑफिस ऑफ प्रोफिट के मामले में चुनाव आयोग कि अनुशंसा राजभवन में है. राज्यपाल के पास पड़ा यह लिफाफा भी कई तरह के अंदेशों को जन्म देता है. अब राज्यपाल के लौटने के बाद झारखंड की निगाहें राजभवन पर है.
डोरंडा थाना क्षेत्र के कुसई घाघरा में आर्मी की गाड़ी को ओवरटेक करने के दौरान बाइक से गिर कर डिवाइडर से टकराने पर युवक निक्की कच्छप (25 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना रविवार सुबह करीब नौ बजे की है. युवक हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के पीपी कंपाउंड का रहनेवाला था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं दुर्घटनाग्रस्त बाइक और आर्मी गाड़ी को जब्त कर थाना ले आयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद आर्मी के अधिकारी भी थाना पहुंचे और मामले की जानकारी ली. वहीं शाम में मृतक के परिवार वाले भी डोरंडा थाना पहुंचे. परिजनों ने पुलिस को बताया कि निक्की कच्छप ने इंटर तक की पढ़ाई करने के बाद पढ़ाई छोड़ दिया था. वह वर्तमान में प्राइवेट नौकरी कर रहा था. रविवार की सुबह वह अकेले ही बाइक से कहीं जाने के लिए निकला था. इसके बाद पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर आर्मी के जवान को जमानत पर छोड़ दिया. घटनास्थल पर जांच के दौरान पुलिस को इस बात की जानकारी मिली है कि युवक तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था. वह जैसे ही बाइक से घाघरा के पास पहुंचा, उसने तेज रफ्तार में आर्मी की गाड़ी को ओवरटेक करने का प्रयास किया. इस दौरान वह आर्मी की गाड़ी के पिछले हिस्से से टकरा कर नीचे गिर गया और डिवाइडर से टकराने पर उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद घायल युवक को आर्मी वालों ने ही अस्पताल पहुंचाया था. लेकिन इससे पहले उसकी मौत हो चुकी थी.
Also Read: रांची में खादी मेले का सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर दिया जोर