धनबाद : सरायढेला थाना क्षेत्र के नूतनडीह हनुमान मंदिर के निकट रहने वाला रोहित रवानी (26) की पत्थर से कूच कर रविवार की रात हत्या कर दी गयी. उसका शव सोमवार को दामोदरपुर सोमनगर के नाले में मिला. किसी ने धनबाद थाना को सूचना दी. सूचना मिलते ही थानेदार संतोष गुप्ता व सरायढेला थानेदार विनय कुमार मौके पर पहुंचे और शव को बड़े नाले से निकलवाया. शव निकलने के दो घंटे के बाद उसकी पहचान हो पायी. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया. मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा. मृतक के परिजन एक शादीशुदा महिला और उसके पति पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. मामले में पुलिस ने तेलीपाड़ा से एक युवक बबलू को उठाया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
शव मिलने के बाद पुलिस ने मृतक के कपड़ों की जांच की. उसके पास से एक मोबाइल फोन और पांच सौ रुपये मिला. दो घंटे के बाद एक युवक ने पहचान लिया. पुलिस ने जांच की, तो पता चला दो स्थानों से पत्थर लाकर उसके सिर पर मारकर हत्या की गयी है. सिर से बहुत खून निकला है और शरीर के कई हिस्सों में चोट के निशान हैं. विजय रवानी का पुत्र रोहित रवानी मुहल्ला में घूम-घूम कर बिजली मिस्त्री का काम करता था. उसके भाई रोशन ने बताया : कल शाम को उसका भाई घर से बाहर निकला था. कहा था कि एक दो घंटे में आ जाते हैं, लेकिन पूरी रात गायब रहा. सुबह उसकी मौत की जानकारी मिल रही है. तीन भाइयों में रोहित सबसे बड़ा भाई है. रोशन ने बताया कि पहले मुहल्ला में एक ऑटो ड्राइवर अपनी पत्नी के साथ किराये पर रहता था. उसकी पत्नी के साथ रोहित का संपर्क था. दोनों मिला-जुला करते थे. दो माह पहले दोनों ने किराया का घर छोड़ कर तेलीपाड़ा चला गया, लेकिन जाने के पहले दो-तीन बार विवाद हुआ था. महिला के पति ने भाई को धमकी दी थी कि तुम्हें जान से मार देंगे.
Also Read: धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन और निरसा के पास एनएच को भू-धंसान का खतरा : डीजी