15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में अनाज नहीं मिलने से लाभुक परेशान, जिले में वितरण जल्द शुरू होने की उम्मीद

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अब मंगलवार को बैठक कर कोई रास्ता निकाला जायेगा. वहीं डीएसओ प्रभाकर मिर्धा से पूछने पर बताया कि राज्य के 13 जिलाें में अनाज वितरण का कार्य प्रारंभ हो चुका है.

देवघर : एक जनवरी से अपनी मांगों को लेकर पीडीएस डीलर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इससे गरीब परिवारों पर अनाज का संकट गहराने लगा है. लाभुकों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए राज्य मुख्यालय से जारी निर्देश के अनुसार सभी डीलरों से ई-पॉश मशीन, भार मापक यंत्र व अवशेष खाद्यान्न लेकर जिला स्तर पर सभी डीएसओ को अनाज वितरण कराने का निर्देश दिया गया है. इस दिशा में भी अबतक कोई काम नहीं हो सका है. हर दिन सैकड़ों लाभुक जविप्र दुकान से बगैर अनाज लिए वापस लौट रहे हैं. हालांकि विभाग का दावा है कि राज्य के 13 जिलों में वितरण प्रारंभ हो गया है, देवघर जिले में भी जल्द अनाज वितरण प्रारंभ हो जायेगा.

डीएसओ व डीलर संघ की बैठक टली

अनाज वितरण शुरू कराने के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी व डीलर संघ की सोमवार को प्रस्तावित बैठक टल गयी है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अब मंगलवार को बैठक कर कोई रास्ता निकाला जायेगा. वहीं डीएसओ प्रभाकर मिर्धा से पूछने पर बताया कि राज्य के 13 जिलाें में अनाज वितरण का कार्य प्रारंभ हो चुका है.

Also Read: देवघर स्टेशन में जल्द शुरू होगा ये काम, जानें इसका फायदा

ठोस वार्ता के बाद ही वापस लौटेंगे

पीडीएस संघ के जिलाध्यक्ष अभय चंद्र झा ने कहा कि किसी भी जिले में अनाज का वितरण प्रारंभ नहीं हुआ है, जो भी वितरण हो रहा है वह सरकारी पीटीजी का अनाज है. जबतक सरकार के स्तर से कोई ठोस वार्ता नहीं होती, तबतक हड़ताल वापस लेने का सवाल नहीं उठता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें