14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम भूपेंद्र पटेल ने बताया प्लान, 2026-27 तक 500 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा गुजरात, जानें डिटेल

Vibrant Gujarat Global Summit 2024: गुजरात के सीएम ने कहा कि शिखर सम्मेलन में गुजरात की भविष्य की परियोजनाओं और निवेश को प्रदर्शित किया जाएगा.

Vibrant Gujarat Global Summit 2024: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि उनकी सरकार ने भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में 10 प्रतिशत योगदान देने और 2026-27 तक 500 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य रखा है. वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन के 10वें संस्करण से पहले कहा कि वर्तमान में देश की कुल आबादी का केवल पांच प्रतिशत हिस्सा गुजरात में बसता है जबकि राष्ट्रीय सकल घरेलू उत्पाद में इसका 8.3 प्रतिशत योगदान है. भारत के कुल व्यापारिक निर्यात में राज्य की हिस्सेदारी पिछले वर्ष 33 प्रतिशत थी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन यहां बुधवार को करेंगे. गुजरात के सीएम ने कहा कि शिखर सम्मेलन में गुजरात की भविष्य की परियोजनाओं और निवेश (ड्रीम सिटी, गिफ्ट सिटी, धोलेरा एसआईआर, अहमदाबाद-मुंबई हाई स्पीड रेल) को प्रदर्शित किया जाएगा. इसमें सेमीकंडक्टर, नवीकरणीय ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहन, हरित हाइड्रोजन, एयरोस्पेस तथा रक्षा, प्लग-एंड-प्ले पार्क, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, स्मार्ट ग्रीनफील्ड शहर आदि जैसे नए व उभरते क्षेत्र शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि कपड़ा, रसायन तथा पेट्रोरसायन, रत्न व आभूषण और सिरेमिक जैसे क्षेत्रों में अग्रणी होने के अलावा गुजरात मोटर वाहन क्षेत्र के केंद्र के रूप में भी उभरा है. राज्य ने खुद को देश की आर्थिक शक्ति के रूप में पेश किया है.

Also Read: गुजरात में इस खास जगह मिलेगी शराब, परमिट और बिक्री के लिए सरकार ने रखी है यह शर्त

भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि पांच प्रतिशत आबादी के साथ गुजरात राष्ट्रीय सकल घरेलू उत्पाद में 8.3 प्रतिशत से अधिक का योगदान देता है. भारत के कुल व्यापारिक निर्यात में राज्य की हिस्सेदारी पिछले वर्ष 33 प्रतिशत थी. भारत को 5000 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में गुजरात का क्या योगदान होगा, इस प्रश्न के जवाब में सीएम ने कहा कि मजबूत वैश्विक संबंध तथा विविधीकृत जीएसडीपी हमारी अर्थव्यवस्था को असाधारण रूप से मजबूत बनाती है. हमारी सरकार ने भारत की जीडीपी में 10 प्रतिशत योगदान देने और 2026-27 तक 500 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कहा कि हम रणनीतिक रूप से उन क्षेत्रों पर गौर कर रहे हैं, जो न केवल वर्तमान आर्थिक परिदृश्य को परिभाषित करते हैं बल्कि वैश्विक भविष्य को आकार देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. राज्य की वृद्धि ने ‘गुजरात का मतलब वृद्धि’ की अवधारणा को मजबूत किया है.

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि सेमीकंडक्टर, हरित हाइड्रोजन, इलेक्ट्रिक वाहन, नवीकरणीय ऊर्जा और वित्तीय सेवा उद्योग जैसे नए व उभरते क्षेत्रों में रणनीतिक वृद्धि इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में राज्य की प्रगति को दर्शाती है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘विकसित भारत @2047’ के दृष्टिकोण को साकार करने में गुजरात महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन राज्य के लिए बड़ा बदलाव साबित हुआ. मुख्यमंत्री ने कहा कि शिखर सम्मेलन के पिछले नौ संस्करणों ने गुजरात को सबसे पसंदीदा निवेश गंतव्य के रूप में पेश किया है, जिसने भारत की वृद्धि गाथा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. पिछले 20 वर्षों की इस यात्रा में गुजरात के जीएसडीपी में 16 गुना वृद्धि हुई, जो 2002-03 में 17.7 अरब अमरीकी डॉलर से बढ़कर 2022-23 में 282 अरब अमरीकी डॉलर हो गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन 2024 का लक्ष्य राष्ट्रीय प्राथमिकताओं और जी20 के विषयों के साथ तालमेल बिठाते हुए राज्य के हर कोने तक पहुंचना है.

(भाषा इनपुट)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें