13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICAI CA Inter में जय देवांग और Final में जयपुर के स्टूडेंट्स ने मारी बाजी, यहां देखें पूरी डिटेल्स

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सीए इंटरमीडिएट और फाइनल रिजल्ट नवंबर 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जहां सीए फाइनल में जयपुर के स्टूडेंट्स ने बाजी मारी है.

ICAI CA Inter Final Result November 2023: आईसीएआई सीए नवंबर 2023 फाइनल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर रोल नंबर के साथ अपना पंजीकरण नंबर दर्ज करके परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं. इस सत्र में कुल 8,650 उम्मीदवार चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में उत्तीर्ण हुए हैं. बता दें कि सीए इंटर नवंबर 2023 के परिणामों के अनुसार, ग्रुप 1 के लिए 117304 उम्मीदवार उपस्थित हुए और 19686 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं और उत्तीर्ण प्रतिशत 16.78% रहा. जबकि सीए इंटर के लिए आईसीएआई नवंबर 2023 के परिणामों के अनुसार, ग्रुप 2 के लिए 93638 उम्मीदवार उपस्थित हुए और 17957 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए. ग्रुप 2 में सीए इंटर पास प्रतिशत 19.18% है.

CA Final Pass Percentage

विवरण – उपस्थित अभ्यर्थी – उत्तीर्ण अभ्यर्थी – उत्तीर्ण प्रतिशत

  • Group I – 65,294 – 6176 – 9.46

  • Group II – 62,679 – 13520 – 21.6

  • दोनों Group – 32,907 – 3090 – 9.42


CA Intermediate Pass Percentage

ग्रुप – उपस्थित अभ्यर्थी – उत्तीर्ण अभ्यर्थी – उत्तीर्ण प्रतिशत

  • समूह 1 – 1,17,304 – 19,686 – 16.78

  • समूह 2 – 93,638 – 17,957 – 19.18

  • दोनों समूह -53,459 – 5,204 – 9.73

ICAI CA Inter, Final Topper: कौन किया टॉप

सीए फाइनल नवंबर 2023 के नतीजों में जयपुर के मधुर जैन ने 619 अंक प्राप्त कर टॉप किया हैं. जबकि सीए इंटर में जय देवांग जिमुलिया ने 800 में से 691 अंक हासिल कर टॉप किया है.

ICAI CA Final Topper: जयपुर के स्टूडेंट्स आगे

सीए फाइनल रिजल्ट नवंबर 2023 में जयपुर के स्टूडेंट्स ने बाजी मारी है. बता दें कि पहले स्थान पर मधुर जैन हैं तो वहीं तीसरे स्थान पर जयपुर के ही टिकेंद्र कुमार सिंघल और ऋषि मल्होत्रा हैं. हालांकि, दूसरे स्थान पर मुंबई की संस्कृति अतुल पारोलिया हैं.

ICAI CA Inter, Final Result: कैसे करें रिजल्ट चेक

  • आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.org या icai.nic.in पर जाएं

  • सीए इंटरमीडिएट नवंबर 2023 परिणाम” और “सीए फाइनल नवंबर 2023 परिणाम” लिंक पर क्लिक करें

  • उम्मीदवारों को एक लॉगिन पृष्ठ पर निर्देशित किया जाएगा

  • दी गई जगह पर अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें.

  • साथ ही स्क्रीन पर दिख रहा कैप्चा कोड भी दर्ज करें

  • “सबमिट” बटन पर क्लिक करें

  • आपका सीए परिणाम नवंबर 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा

  • सभी विवरणों को ध्यान से जांचें और भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम डाउनलोड करें

Also Read: ICAI CA November 2023 Inter फाइनल रिजल्ट जारी, जानें कहां और कैसे करें चेक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें