17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: नायक बस के मालिक तालेवर साव को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर, रांची रेफर

नायक बस के मालिक तालेवर साव हजारीबाग के बरकट्ठा से अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर अपने घर कुदर जा रहे थे. जैसे ही वे गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के कुदर-धरगुल्ली पथ पर पहुंचे, पहले से घात लगाये बैठे हमलावरों ने तालवेर को गोली मार दी. इसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

बगोदर (गिरिडीह), कुमार गौरव: झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर और गोरहर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में एक बार फिर अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. इस बार अपराधियों ने नायक बस के ऑनर (मालिक) तालेवर साव ऊर्फ तालेवर नायक (45 वर्ष) को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. घटना मंगलवार की रात लगभग आठ बजे की है. घटना बगोदर थाना क्षेत्र के ढलकीटांड दुर्गा मंदिर से कुछ पहले घटित हुई है. हजारीबाग में इलाज के दौरान चिकित्सकों ने तालेवर की पेट में लगी तीनों गोलियां निकाल कर बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया है. घटनास्थल पर पहुंच कर बगोदर थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

तालवेर साव को मारी तीन गोली

बताया जाता है कि तालेवर साव हजारीबाग के बरकट्ठा से अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर अपने घर कुदर जा रहे थे. जैसे ही वे बगोदर थाना क्षेत्र के कुदर-धरगुल्ली पथ पर पहुंचे, पहले से घात लगाये बैठे हमलावरों ने एक के बाद तीन गोली तालवेर को मार दी, जिसके बाद धरगुल्ली निवासी तालेवर नायक उर्फ तालेवर साव घायल हो गए. घटना के बाद आसपास मौजूद लोग बस मालिक को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए हजारीबाग ले गए. मामले की सूचना मिलते ही बगोदर और गोरहर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची. इधर तालेवर साव की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

Also Read: झारखंड कैबिनेट की बैठक में 34 प्रस्तावों पर लगी मुहर, रांची में छह एकड़ में बनेगा ताज होटल

तालेवर साव रांची रेफर

हजारीबाग में इलाज के दौरान चिकित्सकों ने तालेवर की पेट में लगी तीनों गोलियां निकाल कर बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया है. घटनास्थल पर पहुंच कर बगोदर थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Also Read: झारखंड: ट्रांसपोर्टर व बालू व्यवसायी गुरप्रीत सिंह सबरवाल के घर व ऑफिस में ईडी की रेड, खंगाले दस्तावेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें