13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CA की परीक्षा में रचित अग्रवाल इंटर व जय कांत बेरिया बने जमशेदपुर सिटी टॉपर

इस साल, देश भर में सीए फाइनल परीक्षा में ग्रुप-1 परीक्षा के लिए कुल 65,294 उम्मीदवार और ग्रुप 2 के लिए 62679 उम्मीदवार उपस्थित हुए. हालांकि 6,176 उम्मीदवारों ने ग्रुप 1 परीक्षा (9.46 प्रतिशत) पास की

जमशेदपुर: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) ने मंगलवार को चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिया. जमशेदपुर शाखा से कुल 262 छात्र अंतिम परीक्षा के लिए उपस्थित हुए, जिनमें से 56 छात्रों ने सीए परीक्षा उत्तीर्ण हुए. सीए परीक्षा परिणाम में जय कांत बेरिया सिटी टॉपर बने, जबकि रचित अग्रवाल इंटर परीक्षा में सिटी टॉपर बने. कई छात्र पहले या दूसरे समूह (सीए फाइनल) के लिए भी उपस्थित हुए, जिनमें से कुल 47 छात्र उत्तीर्ण हुए. जमशेदपुर शाखा से कुल 432 छात्र सीए इंटर की परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 83 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की और सीए फाइनल में प्रवेश किया. प्रथम समूह और द्वितीय समूह के लिए कई छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से कुल 54 छात्र उत्तीर्ण हुए.

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) जमशेदपुर चैप्टर की ब्रांच चेयरपर्सन सीए अंकिता अग्रवाल ने बताया कि परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों में महक गोयल, इशिका चंद, शिमधीमा साह, निखिल कुमार, आयुषी अग्रवाल, शिवम चौधरी, मेघा बुरादा, सृष्टि चौधरी आदि शामिल हैं. इस साल, देश भर में सीए फाइनल परीक्षा में ग्रुप-1 परीक्षा के लिए कुल 65,294 उम्मीदवार और ग्रुप 2 के लिए 62679 उम्मीदवार उपस्थित हुए. हालांकि 6,176 उम्मीदवारों ने ग्रुप 1 परीक्षा (9.46 प्रतिशत) पास की, जबकि ग्रुप 2 में 13540 यानी 21.60 प्रतिशत ने परीक्षा पास की. घोषित सीए फाइनल रिजल्ट में मधुर जैन ने ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल किया. फाइनल रिजल्ट में उन्हें 800 में से 619 अंक मिले हैं.

Also Read: जमशेदपुर: पेयजल विभाग का नया प्रयोग, अब हर व्यक्ति करा सकेगा पानी की क्वालिटी जांच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें