इन दिनों रणजी में रियान पराग का बल्ला खुल बोल रहा है. अपनी बल्लेबाजी के दम पर रियान पराग ने रणजी मैच में एक नया इतिहास रच दिया है.
रियान पराग ने खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2024 में छत्तीसगढ़ के खिलाफ 87 गेंदों पर 11 चौकों और 12 छक्कों की मदद से 155 रन बनाए.
मैच के दौरान रियान पराग ने रणजी ट्रॉफी में दूसरा सबसे तेज शतक जड़ दिया. रणजी में पहला सबसे तेज शतक भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के नाम है.
रियान पराग आईपीएल में राजस्थान के तरफ से खेलते हैं. रियान पराग को राजस्थान ने 20219 में 20 लाख रुपए में खरीदा था.
रियान पराग को राजस्थान ने साल 2022 में दोबारा अपने खेमे में शामिल किया. उन्होंने रियान पराग को साल 2022 में 3.80 करोड़ रुपए में खरीदा.
क्रिकबज के अनुसार, रियान पराग अब तक आईपीएल में 3.20 करोड़ रुपए काम चुके हैं.
रियान परं आईपीएल में 54 मैचों में 6000 रन बना चुके हैं. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने चार विकेट भी चटकाए हैं.