पश्चिम बंगाल के मौसम में लगातार बदलाव हाे रहा है. कभी ठंड (Cold) की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ताे कभी अचानक तापमान में बढ़ोत्तरी होने लग रही है. हालांकि अलीपुर मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि अगले कुछ दिनों में राज्य भर में तापमान में काफी गिरावट आ सकती है. अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटे के बाद दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में तापमान में गिरावट होने की संभावना है. उत्तर बंगाल के जिलों में भी तापमान गिर सकता है. अलीपुर मौसम कार्यालय के अनुसार अगले 24 घंटों के बाद राज्य में तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है, बुधवार और गुरुवार को दार्जिलिंग जिले में बारिश की संभावना है. कोलकाता समेत जिलों में भी ठंड बढ़ने की संभावना है.
अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को कोलकाता में न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री सेल्सियस था. जो सामान्य तापमान से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है. मंगलवार को कोलकाता में न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस था. बुधवार को कोलकाता में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मंगलवार को कोलकाता का अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य तापमान से एक डिग्री सेल्सियस कम था.
Also Read: बिहार का मौसम: कड़ाके की ठंड से अब होगा सामना, पछुआ हवा से बढ़ेगी कनकनी, इस दिन से 5 डिग्री तक गिरेगा पारा…
तापमान में गिरावट के साथ-साथ राज्य के कुछ जिलों में कोहरे की मात्रा भी बढ़ने की संभावना है. बुधवार और गुरुवार को बर्दवान, बीरभूम, नादिया और मुर्शिदाबाद जिले घने कोहरे से ढके रह सकते हैं. अलीपुर मौसम विभाग ने बताया कि इन चार जिलों के अलावा राज्य के अन्य जिलों में भी कमोबेश कोहरा छाया रहेगा. इस वजह से लोगों काे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.