22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में पति की हत्या के मामले में पत्नी दोषी करार, सोयी अवस्था में किया था कुदाल से प्रहार

दोनों पक्षों की बहस सुनने के उपरांत न्यायधीश ने आरोपित सहाजितपुर थाना क्षेत्र के धवरी रामपुर निवासी गायत्री देवी को भादवि की धारा 302 में दोषी करार दिया है. सजा की बिंदु पर 12 जनवरी को सुनवाई का आदेश दिया है.

छपरा (कोर्ट). पारिवारिक विवाद को लेकर अपने पति की कुदाल से काटकर हत्या कर देने के मामले में न्यायालय ने आरोपित पत्नी को दोषी करार दिया है. बुधवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ संजीव कुमार ने सहाजितपुर थाना कांड संख्या 97/21 के सत्रवाद 627/21 में दोष की बिंदु पर सुनवाई की. अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक ध्रुवदेव सिंह ने सरकार का पक्ष रखते हुए आरोपित को कठोर से कठोर दंड दिये जाने का न्यायालय से आग्रह किया. वहीं बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने आरोपित पक्ष ने बहस किया. दोनों पक्षों की बहस सुनने के उपरांत न्यायधीश ने आरोपित सहाजितपुर थाना क्षेत्र के धवरी रामपुर निवासी गायत्री देवी को भादवि की धारा 302 में दोषी करार दिया है. सजा की बिंदु पर 12 जनवरी को सुनवाई का आदेश दिया है.

ससुर ने बेटे की हत्या के लिए बहू पर दर्ज करायी थी प्राथमिकी

ज्ञात हो कि 19 जुलाई 2021 को मृतक पप्पू कुमार यादव के पिता शत्रुध्न राय ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें कहा था कि 19 तारीख के दोपहर उनके पुत्र और बहू दोनो के बीच झगड़ा हुआ था. रात्रि में दोनो खुले छत पर सोये थे और वे छत के कमरे में सोये हुए थे. रात्रि 11.30 के करीब उनके पुत्र के चिल्लाने की आवाज सुनाई पड़ी तो वे कमरा से बाहर निकले तो देखा कि उनकी बहू पुत्र के ऊपर कुदाल से ताबड़तोड़ प्रहार कर रही है. तब उन्होंने शोर मचाया तो ग्रामीण दौड़े. लोगो को आते देख बहु कुदाल लेकर ही भागने लगी. जिसे लोगो ने पकड़ लिया और पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया तथा उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.

बिहार में बढ़ रहा है पति पर हमला

बिहार में इन दिनों पत्नी के हाथों पति की हत्या का मामला अधिक संख्या में सामने आ रहा है. अकेले वैशाली जिले में ही पिछले तीन माह में करीब तीन पतियों की हत्या में उनकी पत्नियों का हाथ बताया जा रहा है. अभी हाल ही में बिहार के बेगूसराय में पत्नी को रील बनाने से रोकना पति को महंगा पड़ गया है. पत्नी ने अपने घर वालों के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी है. यह पूरी वारदात खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के फफौत गांव की है.

Also Read: बिहार: लखीसराय में पति ने की पत्नी की हत्या, दो बेटियों को गला रेतकर किया घायल, हालत गंभीर

पत्नी के रील बनाने से परेशान था पति

बताया जाता है कि पत्नी के रील बनाने से परेशान पति ने रील बनाने पर इसका विरोध किया था. इसके बाद पत्नी और ससुराल वालों ने पति को मौत के घाट उतार दिया है. फिलहाल, पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है. मृतक की पहचान समस्तीपुर जिला के नरहन गांव निवासी महेश्वर कुमार राय के रुप में की गई है. बताया जाता है कि छह से सात साल पहले इसकी शादी फफौत गांव की रहने वाली रानी कुमारी के साथ में हुई है. यह कोलकाता में काम करता था.

इंस्टाग्राम पर रील बनाने का पति ने किया था विरोध

महेश्वर हाल ही में कोलकाता से अपने घर आया था. इसकी पत्नी इंस्टाग्राम पर रील वीडियो बनाकर डालती थी. इसका पति ने विरोध किया था. लेकिन, रानी रील बनाना बंद नहीं करना चाहती थी. पति के रोकने से नाराज होकर इसने अपने ही पति की हत्या की घटना को अंजाम दिया है. वारदात के दौरान महिला अपने मायके में रह रही थी. महिला ने अपने परिजनों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस को घटना की सूचना दी गई है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया

शख्स की पत्नी ने पहले उसे अपने परिजनों से पिटवाया था. इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई है. फिलहाल, पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है. मृतक के परिजनों ने जानकारी दी है कि उसकी पत्नी रील्स वीडियो बनाती थी. इसका विरोध करने पर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है. पुलिस के द्वारा हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें