16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Calcutta High Court : लगातार इडी दफ्तर पहुंच परेशान कर रही पुलिस, तंग आकर हाईकोर्ट गये इडी अधिकारी

केंद्रीय जांच एजेंसी ने आरोप लगाया कि राशन भ्रष्टाचार मामले की जांच के दौरान उनके अधिकारियों पर हमला किया गया. इसी बीच उन्हें पता चला कि हमले में जख्मी हुए इडी अधिकारियों के खिलाफ ही स्थानीय थाने की पुलिस ने एफआइआर दर्ज किया है.

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के संदेशखाली की घटना को लेकर पश्चिम बंगाल पुलिस (West Bengal Police) के रवैये के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से बुधवार को हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है. इडी की तरफ से आरोप लगाया गया है कि संदेशखाली में रेड करने कौन-कौन इडी के अधिकारी गये थे, बंगाल पुलिस उन इडी अफसरों का नाम जानने के लिए लगातार इडी दफ्तर आकर इडी अधिकारियों पर मानसिक दबाव देने का प्रयास कर रही है. इडी के वकील ने बुधवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जय सेनगुप्ता का ध्यान इस ओर आकर्षित किया.

  • इडी सूत्रों का आरोप, संदेशखाली में रेड करने गये अधिकारियों का नाम जानने की कोशिश कर रही पुलिस

  • इडी अधिकारियों को संदेह, नाम जानते ही अन्य तरह के नये एफआइआर दर्ज कर दबाव डालने की होगी कोशिश

  • इडी की तरफ से दायर याचिका पर गुरुवार को सुनवाई होने की संभावना

Also Read: पश्चिम बंगाल : 20 जनवरी को प्रिंसेप घाट में बंग संगीत उत्सव आयोजित करेगी भाजपा

केंद्रीय जांच एजेंसी ने आरोप लगाया कि राशन भ्रष्टाचार मामले की जांच के दौरान उनके अधिकारियों पर हमला किया गया. इसी बीच उन्हें पता चला कि हमले में जख्मी हुए इडी अधिकारियों के खिलाफ ही स्थानीय थाने की पुलिस ने एफआइआर दर्ज किया है. इडी के वकील धीरज त्रिवेदी ने कहा कि इडी अधिकारी के खिलाफ दर्ज एफआईआर अब तक वेबसाइट पर अपलोड नहीं की गई है, लेकिन सभी जानते हैं कि इडी अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

Also Read: ममता बनर्जी के बयान पर बोले केशव प्रसाद मौर्य, जिनकी राम जन्मभूमि आंदोलन में कोई भूमिका नहीं,वे दर्द क्या जाने

इडी के वकील ने दावा किया कि एफआईआर की कॉपी मांगने के बावजूद उन्हें वह कॉपी नहीं दिया जा रहा है. इडी ने घटना में राज्य पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए बुधवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. वहीं, केंद्रीय एजेंसी अदालत से इसे लेकर सुरक्षा कवच चाहती है. कोर्ट ने यह मामला दर्ज करने की इजाजत दे दी है. मामले की सुनवाई गुरुवार को को होने की संभावना जताई जा रही है.

Also Read: Gangasagar Mela : आज आउट्राम घाट पहुंचेंगी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, करेंगी मेले का उद्घाटन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें