मुंबई और बिहार के बीच बीते दिनों पटना में खेले गए रणजी क्रिकेट मैच के दौरान मोइनुल हक स्टेडियम की जर्जर हालत का फोटो और वीडियो खूब वायरल हुआ था. इस स्टेडियम को लेकर हुई जग हंसाई के बाद बिहार सरकार एक्टिव हो गई है. बुधवार को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मोइनुल हक स्टेडियम के पुनर्विकास एवं नवनिर्माण को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की और स्टेडियम के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की रिपोर्ट ली. मीटिंग के बाद तेजस्वी ने स्टेडियम के पुर्नविकास और नवनिर्माण को लेकर घोषणा करते हुए कहा कि मोइनुल हक स्टेडियम को वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा.
दो हफ्ते में डीपीआर तैयार करने का निर्देश
समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने स्टेडियम निर्माण के लिए दो हफ्ते में डीपीआर तैयार कर आगे की कार्रवाई करने का अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि मोइनुल हक स्टेडियम में बनने वाले वर्ल्ड क्लास इंटरनेशनल स्टेडियम में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, फाइव स्टार होटल, रेस्टोरेंट, बेहतर ड्रेनेज सिस्टम, पार्किंग व्यवस्था, पटना मेट्रो के साथ-साथ अन्य विश्वस्तरीय सुविधाओं की भी व्यवस्था होगी. इन सभी कार्यों को तेज गति से करने के लिए इसकी रूप रेखा तैयार करने का निर्देश डिप्टी सीएम ने दिया है.
प्रशंसकों ने जताई थी नाराजगी
गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए मुंबई और बिहार के रणजी मैच के दौरान मोइन-उल-हक स्टेडियम की बदहाल व्यवस्था और दुर्दशा देखकर क्रिकेट प्रशंसकों में काफी गुस्सा था. क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने भी स्टेडियम के हालत पर नाराजगी जताते हुए सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया था.
वेंकटेश प्रसाद ने भी किया था पोस्ट
वेंकटेश प्रसाद ने एक्स पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को फटकारते हुए लिखा था कि, ‘यह अस्वीकार्य है. रणजी ट्रॉफी भारत की प्रमुख घरेलू प्रतियोगिता है और अब समय आ गया है कि सभी हित धारक इसके महत्व को समझें. राज्य संघ द्वारा इसमें सुधार नहीं करने का कोई वाजिब कारण नजर नहीं आता.’
This is unacceptable. Ranji Trophy is the premiere domestic competition in India and it's time all stakeholders realise it's value. Don't see any valid reason for the state association not rectifying this . https://t.co/BTHs6auAah
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) January 5, 2024
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी बदहाल स्टेडियम की तस्वीर
बिहार और मुंबई के मैच के दौरान सोशल मीडिया पर पटना के मोइन-उल-हक स्टेडियम की बदहाली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इस वीडियो में स्टेडियम की बदहाल स्थिति देखी जा सकती थी. स्टेडियम के मेन गेट वाले छोर छत जर्जर है. स्टेडियम में कई जगहों पर खतरे का साइन बोर्ड लगा हुआ था. किसी प्रकार की अनहोनी की जवाबदेही बीसीए की नहीं होगी, लिखा बोर्ड लगा हुआ था. लोगों की बैठने की जगह पर कचरों का अंबार जमा था.
मंत्री अशोक चौधरी ने भी कही थी जीर्णोद्धार की बात
वहीं स्टेडियम में रणजी मैच खेले जाने और स्टेडियम बदहाल होने की खबरें मीडिया में आने के बारे में बीते दिनों भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा था कि यह स्टेडियम जर्जर नहीं है. इसमें कोई खतरे की बात नहीं है. उन्होंने मोइनुल हक स्टेडियम के बारे में पत्रकारों के सवाल पर कहा है कि इस स्टेडियम का जीर्णोद्धार करने की योजना है.
अशोक चौधरी ने कहा था कि पूरे स्टेडियम को तोड़कर नये सिरे से इसे विकसित किया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इच्छा है कि इस स्टेडियम को बेहतर तरीके से अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाये. उनके निर्देश पर इसी साल इससे संबंधित काम होगा. जिसके बाद आज बुधवार को तेजस्वी यादव ने बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दिया है.
Also Read: बिहार के ‘सचिन’ वैभव सूर्यवंशी ने मुंबई के खिलाफ रणजी मैच में बनाया रिकॉर्ड, 12 साल की उम्र में किया डेब्यू Also Read: बिहार: दम तोड़ रहा पटना का मोइन-उल-हक स्टेडियम, जर्जर गैलरी में बैठ दर्शकों ने देखा रणजी मैच Also Read: रणजी ट्रॉफी: बिहार की 2 टीमें मैदान में उतरी! पटना में स्टेडियम के बाहर मुंबई टीम की बस को घेरा, जानिए विवाद..