16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर: आज से 2000 से ज्यादा स्कूलों में शुरू होगा सीटी बजाओ, उपस्थति बढ़ाओ अभियान

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के प्रशासी पदाधिकारी के द्वारा पत्र जारी कर सभी डीइओ व डीएसइ के नाम पत्र जारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है

देवघर : देवघर जिले के 2000 से ज्यादा सरकारी स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए सीटी बजाओ, उपस्थिति बढ़ाओ कार्यक्रम की शुरुआत 11 जनवरी (गुरुवार) से होगी. स्कूलों में गुरुवार की सुबह एक घंटे के कार्यक्रम में समाज के प्रत्येक तबके के लोगों को जोड़ा जायेगा. सोशल मीडिया कैंपेन के साथ इसे व्यापक स्तर पर जन आंदोलन के रूप में स्थापित करने की योजना है. हैशटैग सीटी बजाओ टैग के साथ हर संभव सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया जायेगा. सभी स्कूलों में पर्याप्त मात्रा में सीटी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला एवं प्रखंड स्तर पर बैठक भी की गयी है.

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के प्रशासी पदाधिकारी के द्वारा पत्र जारी कर सभी डीइओ व डीएसइ के नाम पत्र जारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. सभी मीडिया कवरेज को राज्यस्तरीय डीइओ के व्हाट्सअप ग्रुप एवं सीटी बजाओ, उपस्थिति बढ़ाओ कार्यक्रम के व्हाट्सअप ग्रुप पर अनिवार्य रूप से शेयर करने का निर्देश दिया गया है. अभियान में डीइओ, डीएसइ, एरिया ऑफिसर, एसडीइओ, बीइइओ, बीपीओ, एडीपीओ, एपीओ, प्रखंड साधन सेवी, संकुल साधन सेवी, शिक्षक, छात्र-छात्राएं, अभिभावकों, सरस्वती वाहिनी व माता समिति के सदस्यों को भाग लेना है. साथ ही फोटो भी सोशल साइट पर शेयर करना है. कार्यक्रम में मुखिया, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों, जनप्रतिनिधियों आदि को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा.

Also Read: देवघर : बैंडबाजों के साथ निकले छात्र, स्कूल कैंपस में गंदगी नहीं फेंकने की दी चेतावनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें